scriptBihar BSTET Admit Card 2019: बिहार बोर्ड बीएसईबी ने जारी किए एसटीईटी एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड | How To Download Bihar BSTET Admit Card 2019 | Patrika News

Bihar BSTET Admit Card 2019: बिहार बोर्ड बीएसईबी ने जारी किए एसटीईटी एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Dec 09, 2019 10:16:53 am

Submitted by:

Deovrat Singh

Bihar BSTET Admit Card 2019: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बीएसईबी ने राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने बिहार एसटीईटी, फिजिकल एजुकेशन और हेल्थ इंस्ट्रक्टर एबिलिटी टेस्ट 2019

How To Download BSTET Admit Card 2019

How To Download BSTET Admit Card 2019

Bihar BSTET Admit Card 2019: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बीएसईबी ने राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने बिहार एसटीईटी, फिजिकल एजुकेशन और हेल्थ इंस्ट्रक्टर एबिलिटी टेस्ट 2019 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2019 को राज्य के प्रमुख शहरों में किया जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसी महीने 16 दिसंबर को राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने बिहार फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ इंस्ट्रक्टर टेस्ट 2019 के लिए आवेदन किया है वे बिहार विद्यालय परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहें। इस परीक्षा के बारे में कोई भी जानकारी तुरंत वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि बीएसईबी ने इसी साल सितंबर महीने में स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट, एसटीईटी, फिजिकल एजुकेशन और हेल्थ इंस्ट्रक्टर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। बिहार में एसटीईटी के जरिए 37 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है इसमें माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। इन्हीं के साथ फिजिकल एजुकेशन और हेल्थ इंस्ट्रक्टर के पदों पर भी भर्ती की जानी है। हालांकि इसके लिए पदों की संख्या नहीं बताई गई है।

How To Download BSTET Admit Card 2019
सबसे पहले बीएसटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगिन करें। एसटीईटी, फिजिकल एजुकेशन और हेल्थ इंस्ट्रक्टर एबिलिटी टेस्ट 2019 का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लें और अपने पास रख लें। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैद्य फोटो आईडी भी लेकर जाना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो