शिक्षा

JEE Main Exam Admit Card 2018 सीबीएसई ने जेईई मुख्य के प्रवेश पत्र किये जारी : यहाँ देखें

JEE Main Exam Admit Card 2018 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है।

Mar 14, 2018 / 03:50 pm

Deovrat Singh

JEE Main Exam 2018

JEE Main Exam Admit Card 2018 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र JEE Mainकी अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आगे के अपडेट के लिए, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे JEE Main की वेबसाइट पर एक टैब बनाए रखें क्योंकि सामान्य सुविधा के लिए सहायता डेस्क तैयार किया गया है। अन्य जानकारी और नए नोटिफिकेशन के लिए वेबसाइट देखते रहें। JEE Main Exam (लिखित) 8 अप्रैल, 2018 को आयोजित होगी, जबकि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा दो दिन – 15 अप्रैल और 16 तारीख को आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई ने JEE Main Exam 2018 प्रवेश पत्र जारी कर दिए है, छात्र अपना प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Download JEE Main Exam 2018 Admit Card
सबसे पहले अभ्यर्थी को JEE Main 2018 की आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज ओपन होगा जहाँ “जेईई (मेन) – 2018” के एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद अगले पेज पर अभ्यर्थी की डिटेल मांगी जाएगी जहाँ आवेदन संख्या, पासवर्ड और कैप्चा के साथ लॉगिन करना पड़ेगा। अभ्यर्थी की डिटेल डालने के साथ ही सबमिट बटन दबाने पर प्रवेश पत्र ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी ले सकते हैं। JEE Main Exam 2018 प्रवेश पत्र अपडेट के लिए, छात्र अब परीक्षा वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए दो सर्वर लिंक से चुन सकते हैं।
अभ्यर्थी परीक्षा देने से पूर्व इन बातों का जरूर ध्यान रखें
अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के साथ ही उसे अच्छी तरह से जांच लें। उसमें नाम, पेपर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम, शहर, पात्रता और श्रेणी के राज्य कोड आदि सही से देख लें । यदि कोई विसंगति है, तो आवश्यक कार्रवाई के लिए JEE Main Exam सचिवालय / सीबीएसई से संपर्क करें।
उन्हें परीक्षा से पहले कम से कम दो और आधे घंटे तक पहुंचने की सलाह दी जाती है, ताकि परीक्षा समय से पहले फ्लाकिंग और पंजीकरण औपचारिकताओं को पूरा किया जा सके। पंजीकरण डेस्क परीक्षा से पांच मिनट पहले बंद हो जाती है।

संबंधित विषय:

Home / Education News / JEE Main Exam Admit Card 2018 सीबीएसई ने जेईई मुख्य के प्रवेश पत्र किये जारी : यहाँ देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.