शिक्षा

JEE Main के लिए आवेदन शुरू, फॉर्म भरते समय इन गलतियों से बचें

JEE Main अप्रैल आवेदन में बहुत से विद्यार्थी गलतियां कर रहे हैं। दरअसल पोर्टल पर आवेदन के लिए दो विकल्प दिए गए हैं।

Feb 09, 2020 / 06:11 pm

सुनील शर्मा

All India Entrance Examination JEE, Education News, IIT JEE, JEE, JEE Advanced, JEE Advanced exam, JEE exam, JEE Main, JEE Main application form 2020, jee main april 2020 application date, jee main april form, JEE Mains exam date, JEE Mains exam date 2020, Joint Entrance Examination, National Testing Agency, जेईई मेंस, जेईई मेंस परीक्षा, जेईई मेंस परीक्षा 2020,

NTA की ओर से JEE Main अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन 7 फरवरी से आरंभ हो चुके हैं। इसके लिए पहले दिन ही 12 हजार से अधिक नए विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। नए विद्यार्थी ऐसे हैं जो जनवरी JEE Main में शामिल नहीं हुए थे और इस बार पहली बार परीक्षा देंगे।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि JEE Main अप्रैल आवेदन में बहुत से विद्यार्थी गलतियां कर रहे हैं। दरअसल पोर्टल पर आवेदन के लिए दो विकल्प दिए गए हैं। इनमें से पहला विकल्प उन विद्यार्थियों के लिए हैं जो पहली बार अप्रैल के एग्जाम में बैठने वाले हैं, दूसरा जनवरी में परीक्षा देने के बाद अप्रैल में पुनः जेईई मेन परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए रखा है, परन्तु कई विद्यार्थी जनवरी में परीक्षा देने के बाद भी पहली बार अप्रैल की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए दिए गए विकल्प पर जाकर आवेदन कर रहे हैं। इससे उनकी आवेदन संख्या अलग-अलग आ रही हैं। अतः विद्यार्थी अपनी योग्यतानुसार सही विकल्प पर जाकर ही अपना आवेदन करें। इधर, एनटीए ने आवेदन में त्रुटि को रोकने के लिए चेक प्वॉइंट लगाए हैं। इसमें पूर्व में भरी गई सूचनाओं का मिलान करना होगा।

Home / Education News / JEE Main के लिए आवेदन शुरू, फॉर्म भरते समय इन गलतियों से बचें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.