scriptHRD मिनिस्ट्री ने जारी की रैंकिंग, राजस्थान यूनिवर्सिटी देश के टॉप-200 विवि की सूची से बाहर | HRD ministry ranking : Rajasthan University out of top 200 list | Patrika News

HRD मिनिस्ट्री ने जारी की रैंकिंग, राजस्थान यूनिवर्सिटी देश के टॉप-200 विवि की सूची से बाहर

locationजयपुरPublished: Apr 09, 2019 12:34:12 pm

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में प्रदेश का सबसे बड़ा राजस्थान विश्वविद्यालय टॉप-200 में भी जगह नहीं बना सका।

Rajasthan University

University of Rajasthan

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में प्रदेश का सबसे बड़ा राजस्थान विश्वविद्यालय टॉप-200 में भी जगह नहीं बना सका। देश के श्रेष्ठ 200 विश्वविद्यालयों में राजस्थान विवि का नाम नहीं है। रैंकिंग में टॉप-100 में राज्य से केवल २ विवि जगह बना पाए हैं। इनमें बिट्स पिलानी को 39, वनस्थली विवि को 87 वीं रैंक मिली है। जबकि विश्वविद्यालयों की सूची में बिट्स 23 वें व वनस्थली 61 वें स्थान पर है।

दो साल में गिरती गई रैंक : राजस्थान विवि 2 वर्ष पहले इस सूची में 79 वें नंबर पर था। पिछले वर्ष रैंक गिरी और विवि टॉप-100 से फिसलकर टॉप-150 की सूची में आ गया। इस वर्ष रैंक फिर गिरी और टॉप-200 की सूची से बाहर ही हो गया।

इन मापदंडों से तय होती है रैंक : एनआइआरएफ के तहत देश में शिक्षण संस्थानों को पिछले 3 वर्ष से रैंक दी जा रही है। यह 5 मापदंडों के आधार पर तय होती है। इसमें टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्सेज पहले मापदंड में शामिल है। इके बाद शोध, ग्रेजुएशन आउटकम, महिला शिक्षा के लिए उठाए गए कदम, अवधारणा जैसे मापदंड शामिल हैं। इनमें खरा उतरने पर ही टॉप-100 की सूची में संस्थान का नाम शामिल होता है।

राज्य के ये शैक्षिक संस्थान टॉप 200 में
100-150 की बैंड में : एमएनआइटी
150-200 की बैंड में : राजस्थान वेटनरी एंड एनिमल यूनिवर्सिटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो