script‘पहली बार आईआईटी में सभी सीटें भरीं’ | HRD Ministry : Seats in all 23 IITs filled up | Patrika News

‘पहली बार आईआईटी में सभी सीटें भरीं’

locationजयपुरPublished: Aug 04, 2019 08:53:49 am

Seats in IITs : मानव संसाधन विकास (Human Resource Development Ministry) (एचआरडी) मंत्रालय ने कहा है कि देश में मौजूद 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की सभी सीटें पहली बार भर गई हैं। एचआरडी सचिव आर. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि सभी आईआईटी में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की सभी 13,604 सीटें सभी आईआईटी के सक्रिय सहयोग और आईआईटी रुढक़ी के समन्वयन से भर गई हैं।

Seats in IITs

Seats in IITs

Seats in IITs : मानव संसाधन विकास (Human Resource Development Ministry) (एचआरडी) मंत्रालय ने कहा है कि देश में मौजूद 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की सभी सीटें पहली बार भर गई हैं। एचआरडी सचिव आर. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि सभी आईआईटी में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की सभी 13,604 सीटें सभी आईआईटी के सक्रिय सहयोग और आईआईटी रुढक़ी (IIT Roorkee) के समन्वयन से भर गई हैं। एचआरडी सचिव ने ट्वीट किया, इस वर्ष आईआईटी में 13,604 प्रवेश और कोई सीट खाली नहीं -एमएचआरडी में हमारे लिए एक महान कदम, जिसे सभी आईआईटी के सहयोग और आईआईटी रुढक़ी के समन्वयन से हासिल किया गया।

अधिकारियों ने कहा है कि 23 आईआईटी में सीटों पर प्रेवश एचआरडी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अतिरिक्त हुआ है। इसका अर्थ यह है कि कमजोर वर्गों के लिए रखी गईं लगभग 620 सीटें भी भर गई हैं। यह पहला साल है जब आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण लागू किया गया है। पिछले साल आईआईटी में 118 सीटों का कोई ग्राहक नहीं था। 2017 में 110 सीटें खाली थीं, 2016 में 96 सीटें, 2015 में 32 सीटें, 2014 में तीन और 2013 में 149 सीटें खाली रह गई थीं। अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने खाली सीटों को भरने के लिए उचित उपाय सुझाने के लिए एक समिति गठित की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो