script

IBS से एमबीए या पीएचडी करना चाहते हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें

Published: Sep 01, 2018 02:29:41 pm

यदि आप आईबीएस से एमबीए या पीएचडी करना चाहते हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें।

IBS

MBA

यदि आप आईबीएस से एमबीए या पीएचडी करना चाहते हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें। आईबीए हैदराबाद कैम्पस की ओर से आईबीएसएटी एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसके आधार पर मैनेजमेंट में फुल टाइम और पार्ट टाइम पीएचडी, इकोनॉमिक्स में फुल टाइम पीएचडी एवं दो वर्षीय मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाएगा। एप्टीट्यूड टेस्ट दिसंबर में आयोजित होगा, जिसका परिणाम जनवरी में घोषित किया जाएगा। हैदराबाद का बिजनेस स्कूल देश का प्रतिष्ठित संस्थान है, यहां से हायर डिग्री आपको कॅरियर में काफी फायदा पहुंचाएगी।

एमबीए के लिए योग्यता
दो वर्षीय मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवदेन करने वाले अभ्यार्थियों के पास अंग्रेजी माध्यम से ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। यदि अंग्रेजी माध्यम से डिग्री नहीं है तो उन्हें 31 मई 2019 तक टॉफेल/ एनइएलटी/आईइएलटीएस स्कोर करना होगा। ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन मार्कशीट 31 मई 2019 तक सब्मिट करनी होगी। ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट पेश करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर 2019 रखी गई है।

मैनेजमेंट में पीएचडी
मैनेजमेंट में फुल टाइम और पार्ट टाइम, दोनों तरह से पीएचडी कर सकते हैं। इसके लिए पीजी में मैनेजमेंट में ५० फीसदी अंक होना जरूरी है। इसके अलावा कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, स्टेटिस्टिक्स, मैथ्स में 55 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले पीजी अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

इकनॉमिक्स में पीएचडी
पीजी में ५५ फीसदी अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी इस फुल टाइम पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। पार्ट टाइम और डिस्टेंस मोड से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यार्थियों को इस पीएचडी प्रोग्राम के लिए अयोग्य माना जाएगा। अभ्यार्थियों को अगस्त 2019 तक सभी जरूरी योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

कैसे करें आवदेन
ऐसे अभ्यार्थी, जिन्होंने आइबीएसएटी 2018/ जीमेट/ एनमेट में स्कोर किया है उन्हें फरवरी 2019 को आइबीएस हैदराबाद की ओर से कॉल किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी www.ibsat.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आइबीएस एडमिशन ऑफिस, 65, नार्गाजुन हिल्स, पुंजागुट्टा, हैदराबाद- 500082, तेलगांना, पते एवं फोन नंबर 040- 23440963 पर संपर्क किया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो