script

14 मई को जारी होगा ICSE Class 10 and ISC Class 12 का परिणाम

Published: May 09, 2018 07:05:57 pm

यदि किसी छात्र को अपने रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी लगे तो वे 21 मई 2018 तक रीचेक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ICSE, ISC Results 2018

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन नामक संस्था ICSE ( इंडियन सर्टिफिकेट फॉर सेकंड्री एजुकेशन) Class 10 and ISC (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) Class 12 का इस वर्ष का परिणाम इस माह 14 मई को जारी करने जा रही है। यह रिजल्ट 3 बजे घोषित किया जाएगा। इस एग्जाम से जुड़े छात्र अपना परिणाम SMS द्वारा या बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट आने के 48 घंटे बाद स्टूडेंट अपने सर्टिफिकेट्स और मार्कशीट्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो