scriptIGNOU: इग्नू से करें बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा कोर्सेज, 15 जुलाई है अप्लाई की लास्ट डेट | IGNOU: Apply for UG, PG, Diploma courses, 15 july is last date | Patrika News

IGNOU: इग्नू से करें बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा कोर्सेज, 15 जुलाई है अप्लाई की लास्ट डेट

locationजयपुरPublished: Jul 12, 2019 11:16:25 am

IGNOU: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र जुलाई-2019 से शुरू होने वाले बैचलर और मास्टर डिग्री प्रोग्राम समेत कई कोर्सेज में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

IGNOU, indira gandhi national open university, education news in hindi, education, career courses, indira gandhi university, IGNOU Admission 2019

IGNOU, indira gandhi national open university, education news in hindi, education, career courses, indira gandhi university,

IGNOU: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्ली ने हाल ही शैक्षणिक सत्र जुलाई-2019 से शुरू होने वाले बैचलर और मास्टर डिग्री प्रोग्राम समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इसमें बैचलर के अलावा मास्टर्स, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम आदि शामिल हैं। जिसके तहत कम्प्यूटर एप्लीकेशन, लाइब्रेरी साइंस, डेयरी टेक्नोलॉजी, एमकॉम, एमबीए, बीबीए, एमए, विजुअल आट्र्स, एनजीओ मैनेजमेंट, क्रिएटिव राइटिंग इन डिफरेंट लैंग्वेजेज, इवेंट मैनेजमेंट समेत तमाम विषयों में प्रोग्राम संचालित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : सभी सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए 15 जुलाई, 2019 और अन्य प्रोग्राम के लिए 31 जुलाई, 2019

योग्यता : बैचलर्स के लिए १२वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं मास्टर्स के लिए संबंधित विषय के अनुसार ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त हो। इसके अलावा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए भी १२वीं पास होना जरूरी है।

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : IGNOU .ac.in/admission”>https://onlineadmission.ignou.ac.in/admission

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो