scriptIGNOU TEE 2018 के Admit Card हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड | IGNOU Hall Ticket June 2018, Term End Examination download | Patrika News

IGNOU TEE 2018 के Admit Card हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

Published: May 23, 2018 01:54:52 pm

Submitted by:

Anil Kumar

IGNOU TEE 2018 Admit Card जारी हो गए हैं।

IGNOU TEE 2018 Admit Card

IGNOU TEE 2018 के Admit Card हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

IGNOU TEE 2018 Admit Card जारी हो गए हैं। टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) 2018 के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ये टिकट अपनी ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी किए है। इन एडमिट कार्ड को आप इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इस वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट आॅनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार एग्जाम देने के छात्र अपनी कॉपियों की दोबारा जांच करवा सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका भी ले सकते हैं। हालंकि इनके लिए उन्हें अलग से फीस अदा करनी होगी।


— सबसे पहले यूनवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर https://ignouhall.ignou.ac.in/HallTickets/HALL0618/Hall0618.asp पर लॉगिन करें।

— इसके बाद अलर्ट्स में जाकर हॉल टिकट के लिंक पर क्लिक करें।

— इसके बाद यहां पर दिए गए फील्ड्स में अपना 9 अंकों वाला रोल नबंर डालें और प्रोग्राम चुनें और सबमिट करें।

— आपका Admit Card स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा

— इसको आप डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें

 

दोबरा होगी कॉपियों की जांच
आपको बता दें कि IGNOU TEE 2018 Result आने के बाद दोबारा कॉपियां जांची जाएंगी। इसमें सबसे खास बात ये है कि जो छात्र अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट होंगे वो वे अपनी उत्तरपुस्तिका की दोबारा जांच का यूनिवर्सिटी से आग्रह कर सकते हैं। उनको अपनी उत्तरपुस्तिका जांच कराने के लिए प्रति कोर्स 750 रुपये फीस के रूप में देने होंगे। छात्रों को अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच के लिए आवेदन रिजल्ट आने की तारीख से 1 महीने के अंदर करना होगा। इसके लिए फीस इग्नू के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करनी होगा। इसके अलावा यदि कोई छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका की कॉपी लेना चाहता है तो उसको प्रति कोर्स 100 रुपये चुकाने होंगे। उत्तरपुस्तिका लेने के लिए छात्रों को अपना रिजल्ट आने के 45 दिनों के अंदर संबंधित मूल्यांकन केंद्र पर आवेदन करना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो