scriptIGNOU Admission 2019 : जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | IGNOU starts Admission 2019 process for January session | Patrika News

IGNOU Admission 2019 : जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2018 07:05:31 pm

जनवरी 2019 सत्र के कोर्सेस के लिए IGNOU ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टुडेंट्स 31 दिसंबर, 2018 तक स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU Admission 2018

IGNOU Admission 2019

जनवरी 2019 सत्र के कोर्सेस के लिए IGNOU ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टुडेंट्स 31 दिसंबर, 2018 तक स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। IGNOU भारत की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है, जो दुरस्थ शिक्षा के तहत स्टुडेंट्स को विभिन्न कोर्स में पढ़ाई करने का मौका देती है। 21 स्कूलों के जरिए IGNOU स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस मुहैया करवाता है।

IGNOU January 2019 Admission: इस तरह करें आवेदन

IGNOU ने जनवरी, 2019 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

-IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in खोलें।

-Online admission for January 2019 session लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद ‘Register Yourself’ लिंक पर क्लिक करें।

-आवेदन फॉर्म भरकर जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।

-ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन शुल्क जमा करें।

-आवेदन जमा करने के बाद उत्पन्न पावती पर्ची को प्रिंट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन फॉर्म को सेव कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

हालांकि, आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले स्टुडेंट्स अपने पास संबंधित दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपने पास रखें :

-स्कैनड फोटो (100 केबी से कम)

-स्कैनड हस्ताक्षर (100 केबी से कम)

-आयु प्रमाण की स्कैनड कॉपी

-संबंधित शैक्षणिक योग्यता की स्कैनड कॉपी (100 केबी से कम)

-अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैनड कॉपी (अगर कोई हो) (100 केबी से कम)

-एससी, एसटी, ओबीसी श्रैणी के प्रमाण पत्र की स्कैनड कॉपी (100 केबी से कम)

-अगर गरीबी रेखा से नीचे हैं, तो बीपीएल सर्टिफिकेट की स्कैनड कॉपी (100 केबी से कम)

स्टुडेंट्स को आवेदन फॉर्म के साथ 400 रुपए का आवेदन शुल्क भी जमा करवाना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो