scriptदेश की टाॅप यूनिवर्सिटीज में शामिल हुई IIHMR University | IIHMR UNIVERSITY AMONGST THE TOP UNIVERSITIES OF THE COUNTRY | Patrika News

देश की टाॅप यूनिवर्सिटीज में शामिल हुई IIHMR University

Published: Jun 26, 2018 07:30:30 pm

इस समारोह में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर को राजस्थान की टाॅप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में दूसरा स्थान प्रदान किया गया है

IIHMR University

रूरल मैनेजमेंट, हाॅस्पिटल एंड हैल्थ मैनेजमेंट तथा फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट में एमबीए कराने वाले अग्रणी संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर-यूनिवर्सिटी) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में बैंगलुरू में आयोजित ‘ईडब्ल्यू इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग अवॉड्र्स 2018-19‘ समारोह में यूनिवर्सिटी को सम्मानित किया गया है। इस समारोह में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर को राजस्थान की टाॅप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में दूसरा स्थान प्रदान किया गया है।

रूरल मैनेजमेंट, हाॅस्पिटल एंड हैल्थ मैनेजमेंट तथा फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट में एमबीए कराने वाले अग्रणी संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर-यूनिवर्सिटी) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में बैंगलुरू में आयोजित ‘ईडब्ल्यू इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग अवॉड्र्स 2018-19‘ समारोह में यूनिवर्सिटी को सम्मानित किया गया है। इस समारोह में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर को राजस्थान की टाॅप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में दूसरा स्थान प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि देश की शीर्ष रैंक वाली प्राइवेट यूनिवर्सिटीज, प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थानों, बिजनेस स्कूलों, ईएमबीए बी-स्कूलों तथा विभिन्न कोर्सेज वाले काॅलेजों को सम्मानित करने के लिए ‘एजुकेषन वल्र्ड‘ मैग्जीन द्वारा यह अवाॅर्ड समारोह आयोजित किया गया था। ये रैंकिंग शिक्षा की गुणवत्ता के लिए संस्थानों की फैकल्टी मेम्बर्स की योग्यता, रिसर्च व इनोवेशन, प्लेसमेंट, इंडस्ट्री से जुड़ाव जैसे विभिन्न पैमानों के आधार पर दी जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो