scriptIIM-Bangalore, IIT-Bombay ‘future of learning’ पर करेंगे चर्चा | IIM Bangalore,IIT-Bombay to hold 2019 conference on future learning | Patrika News

IIM-Bangalore, IIT-Bombay ‘future of learning’ पर करेंगे चर्चा

locationजयपुरPublished: Jan 03, 2019 08:29:04 pm

Indian Institute of Management (IIM) Banaglore और Indian Institute of Technology (IIT) Bombay संयुक्त रूप से futureof learning conference ‘Learning 4.0: Connecting the Dots and Reaching the Unreached’ की दूसरी वार्षिकी मेजबानी करने को तैयार हो गए हैं।

IIM Bangalore

IIM Bangalore

Indian Institute of Management (IIM) Banaglore और Indian Institute of Technology (IIT) Bombay संयुक्त रूप से future
of learning conference ‘Learning 4.0: Connecting the Dots and Reaching the Unreached’ की दूसरी वार्षिकी मेजबानी करने को तैयार हो गए हैं। यह सम्मेलन 4 और 5 जनवरी, 2019 को IIM-Bangalore में आयोजित होगा। future of learning (FoL) conference 2019 में उन लोगों को आमंत्रित किया जाएगा जो भविष्य के बच्चों या मॉडल, इंट्रेप्रेनियुरस, उद्यमी आदि का मार्गदर्शन करेंगे।

अर्थव्यवस्था के डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन पर जोर देने के बावजूद, ग्रामीण-शहरी के बीच खाई बड़ी है, जिसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट पैठ 60 और 20 प्रतिशत है। इस वजह से भारत की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी शैक्षिक सेवाओं में पिछड़ गई है। अधिकांश साउथ एशिया में स्थिति समान है जहां 65 प्रतिशत आबादी के पास इंटरनेट की सीमित या कोई पहुंच नहीं है।

सम्मेलन में उन कारकों पर चर्चा की जाएगी जो प्रौद्योगिकी, नीति और व्यवहार में अंतर के लिए जिम्मेदार हैं और किस तरह प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किस तरह चच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को सस्ती, सुलभ और सशक्त बनाया जा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो