शिक्षा

इस तारीख को जारी होंगे CAT admit card 2019

CAT admit card 2019 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management) कोझीकोड की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन के अनुसार, CAT 2019 के लिए एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर, 2019 को जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ऐसा कर सकते हैं। कैट एडमिट कार्ड शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।

Oct 21, 2019 / 03:59 pm

जमील खान

CAT admit card 2019

CAT admit card 2019 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of Management) कोझीकोड की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन के अनुसार, CAT 2019 के लिए एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर, 2019 को जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ऐसा कर सकते हैं। कैट एडमिट कार्ड शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।

CAT admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर लॉग इन करें

-CAT admit card लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-रजिस्टर अकाउंट से लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

CAT admit card 2019 : पेपर पैटर्न
CAT 2019 examination 180 मिनट की होगी और उम्मीदवारों को तीन खंडों को पूरा करना होगा :
-Section I : Verbal Ability and Reading Comprehension

-Section II : Data Interpretation and Logical Reasoning

-Section III : Quantitative Ability

उत्तीदवारों को प्रत्येक सेक्शन पूरा करने के लिए 60 मिनट मिलेंगे। CAT 2019 चयन प्रक्रिया में Written Ability Test (WAT) और Personal Interview (PI) राउंड होगा।

CAT admit card 2019 : जरूरी सूचना
-23 अक्टूबर को जारी होगा Admit card

-शाम 5 बजे जारी होगा Admit card

-CAT exam के लिए कुल 2 लाख 44 हजार 169 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

-24 नवंबर, 2019 को CAT परीक्षा होगी।

Home / Education News / इस तारीख को जारी होंगे CAT admit card 2019

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.