scriptIIT: 620 गरीब छात्रों के साथ पहली बार IIT की सभी 13,604 सीटें भरीं | IIT: All seats in indian institute of technology are filled | Patrika News

IIT: 620 गरीब छात्रों के साथ पहली बार IIT की सभी 13,604 सीटें भरीं

locationजयपुरPublished: Aug 04, 2019 06:02:18 pm

IIT: पिछले साल 118 सीटें रह गई थीं खाली

IIT,Education,IITs,JEE Main,JEE Advance,career courses,mnit,iit rudki,engineering courses,

Education,JEE Main,JEE Advance,career courses,mnit,engineering courses,IIT, IITs, IIT rudki, JEE advance 2019

IIT: पहली बार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) के 23 कॉलेजों में सभी सीटें भर गई हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रआलय (एचआरडी) सचिव आर सुब्रमण्यम ने ट्वीट कर बताया कि ऐसा सभी IIT के सक्रिय सहयोग और IIT रूड़की के समन्वय से संभव हो सका।

देशभर की IIT की सभी शाखाओं में स्नातक छात्रों के लिए 13,604 सीटें हैं। सूत्रों के अनुसार, इसका मतलब है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 620 छात्रों के लिए निर्धारित सीटें भी भरी जा चुकी हैं। यह पहली बार हैं जब EWS कोटे की जानकारी दी गई हैं। पिछले साल IIT की 118 सीटें खाली रह गई थीं। 2017 में 110 सीटें, 2016 में 96 सीटें, 2015 में 32 सीटें, 2014 में तीन सीट तथा 2013 में 149 सीटों पर किसी भी विद्यार्थी ने एडमिशन नहीं लिया था।

du , BHU को विशिष्ट संस्थान की सिफारिश
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से दिल्ली विश्वविद्यालय, बीएचयू, हैदराबाद विश्वविद्यालय, आईआईटी – मद्रास तथा आईआईटी – खड़गपुर को विशिष्ट संस्थान (आईओई) का दर्जा दिए जाने की सिफारिश की है। आईओई की सूची में आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली शामिल हैं। कई निजी विश्वविद्यालयों को भी आईओई का टैग देने की सिफारिश की है। इनमें शिव नादर विश्वविद्यालय, ओप जिंदल यूनिवर्सिटी और जामिया हमदर्द शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो