scriptGATE 2020 रजिस्ट्रेशन तारीख 28 सितंबर तक बढ़ी | IIT Delhi extends GATE 2020 registration date till 28 September | Patrika News

GATE 2020 रजिस्ट्रेशन तारीख 28 सितंबर तक बढ़ी

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2019 03:31:16 pm

आवेदन पोर्टल में बढ़ते दबाव के चलते इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) (IIT) दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) (GATE) 2020 आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर तक बढ़ा दी है। हालांकि, इसके लिए उम्मीदवारों को तय फीस अदा करनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर शाम 6 बजे तक GATE 2020 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

GATE 2020

GATE 2020

आवेदन पोर्टल में बढ़ते दबाव के चलते इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) (IIT) दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering) (GATE) 2020 आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर तक बढ़ा दी है। हालांकि, इसके लिए उम्मीदवारों को तय फीस अदा करनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर शाम 6 बजे तक GATE 2020 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। GATE 2020 के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2020 को जारी किए जाएंगे। जबकि, परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी।

GATE 2020 registration : ऐसे करें रजिस्टर
-GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर लॉग इन करें

-‘GATE Online application form’ लिंक पर क्लि करें

-नया पेज खुलेगा

-आवश्यक क्रेडेंशियल्स भरें

-अपनी नामांकन आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करें

-GATE 2020 application form भरें

-आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें

-सबमिट बटन पर क्लिक करें

GATE 2020 Registration : आवेदन फीस
-सामान्य श्रेणी : 1500 रुपए

-महिला : 750 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग : 750 रुपए

-इंटरनेशनल : 50 अमरीकी डॉलर

GATE 2020 Registration : पात्रता मानदंड
-उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन कर रखा हो। किसी भी साइंस विषय में डिग्री धारक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

-अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो