scriptकोरोनावायरस का प्रकोप: देश का पहला एआई शिखर सम्मेलन हुआ स्थगित | India's first-ever AI summit postponed due to coronavirus | Patrika News

कोरोनावायरस का प्रकोप: देश का पहला एआई शिखर सम्मेलन हुआ स्थगित

locationजयपुरPublished: Mar 21, 2020 03:39:18 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

बढ़ते नए कोरोनोवायरस (COVID-19) महामारी के बीच भारत सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर देश के पहले शिखर सम्मेलन को स्थगित करने की घोषणा की जो अक्टूबर में राजधानी में आयोजित होने वाला था।

बढ़ते नए कोरोनोवायरस (COVID-19) महामारी के बीच भारत सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर देश के पहले शिखर सम्मेलन को स्थगित करने की घोषणा की जो अक्टूबर में राजधानी में आयोजित होने वाला था।

RAISE 2020 (सोशल एंपावरमेंट 2020 के लिए जिम्मेदार एआई) शीर्षक से, 5-6 अक्टूबर को शिखर सम्मेलन में विचारों का आदान-प्रदान करने और प्रमुख क्षेत्रों में सामाजिक परिवर्तन, समावेश और सशक्तिकरण के लिए एआई का उपयोग करने के लिए एक कोर्स करने के लिए वैश्विक बैठक के रूप में घोषणा की गई थी। इसमें स्वास्थ्य सेवा, कृषि, शिक्षा और स्मार्ट गतिशीलता पर चर्चा की जाती।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के अध्यक्ष और सीईओ, अभिषेक सिंह ने कहा कि “पंजीकरण सभी प्रतिभागियों के लिए खुले हैं और प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। स्टार्टअप एफ़ स्टार्टअप के लिए सभी प्रक्रियाओं का स्वागत है।

उन्होंने कहा, “शिखर सम्मेलन को स्थगित करने का कदम वर्तमान सीओवीआईडी -19 के प्रकोप की रोकथाम और शमन के लिए एक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय है।

‘स्टार्टअप पिचफेस्ट’ सामाजिक परिवर्तन, समावेश और सशक्तिकरण में तेजी से एआई के उपयोग के लिए अपने विचारों को प्रदर्शित करने का एक मंच है।

शिखर का लक्ष्य एक डेटा-समृद्ध वातावरण बनाना है क्योंकि भारत में दुनिया की अग्रणी एआई प्रयोगशाला होने की संभावना है जो अंततः विश्व स्तर पर जीवन को बदल सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो