एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

Indian Coast Guard Navik DB मेडिकल परीक्षा की तारीख स्थगित

भारतीय नौसेना, रक्षा मंत्रालय ने कोविद -19 के प्रकोप के कारण नविक (सामान्य ड्यूटी) के लिए अंतिम चिकित्सा परीक्षा की तारीख अनिश्चित काल के लिए टाल दी है।

Mar 25, 2020 / 02:26 pm

Jitendra Rangey

Indian Coast Guard Navik DB medical exam date postponed

भारतीय नौसेना, रक्षा मंत्रालय ने कोविद -19 के प्रकोप के कारण नविक (सामान्य ड्यूटी) के लिए अंतिम चिकित्सा परीक्षा की तारीख अनिश्चित काल के लिए टाल दी है।

नवीक (DB) -01/2020 बैच की अंतिम चिकित्सीय परीक्षा की तिथि 17 अप्रैल, 2020 को INS चिल्का में आयोजित होने वाली थी।


जॉइन इंडियन कॉस्ट गार्ड ने उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का में रिपोर्टिंग की तारीख के लिए आधिकारिक वेबसाइट – www.joinindiancoastguard.gov.in पर निरंतर देखने की सलाह दी है। उम्मीदवारों को आगे सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का में अपनी यात्रा की योजना सीजी वेबसाइट पर आने के बाद ही दी जाए।

आधिकारिक बयान यहां पढ़ें


भारतीय तटरक्षक बल केंद्रीय / राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित और भौतिकी के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण करने का अवसर प्रदान करता है जिसमें न्यूनतम 50% कुल अंक (न्यूनतम कट ऑफ में 5% छूट अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और उत्कृष्ट खेल कर्मियों के लिए दी जाएगी) राष्ट्रीय स्तर के जिन्होंने ओपन नेशनल चैम्पियनशिप / इंटर-स्टेट नेशनल चैम्पियनशिप में किसी भी क्षेत्र के खेल स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह छूट सेवा में मृतक पर भी लागू होगी।

Hindi News / Education News / Exam Tips & Tricks / Indian Coast Guard Navik DB मेडिकल परीक्षा की तारीख स्थगित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.