शिक्षा

QS World University Rankings 2019 आइआइटी दिल्ली को पछाड़ मुंबई सर्वश्रेष्ठ

QS World University Rankings 2019 आइआइटी मुंबई दिल्ली की आइआइटी को पीछे कर देश का सबसे बेहतरीन संस्थान बना।

Jun 08, 2018 / 08:25 am

Deovrat Singh

indian institute of tech

QS World University Rankings 2019 आइआइटी मुंबई दिल्ली की आइआइटी को पीछे कर देश का सबसे बेहतरीन संस्थान बना। ग्लोबल हायर एजुकेशन एनालिस्ट क्यूएस सिमंड्स द्वारा जारी 2019 की क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आइआइटी मुंबई (162), आइआइएससी बंगलूरु (170) और आइआइटी दिल्ली (172) को दुनिया के 200 सबसे बेहतरीन संस्थानों में शामिल किया गया है। हालांकि आइआइटी दिल्ली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन आइआइटी मुंबई को पिछले वर्ष की तुलना में 17 स्थान ऊपर सूची में 162वें स्थान पर रखा गया है।
 

रैंकिंग में पिछले वर्ष के 22 यूनिवर्सिटीज की तुलना में 24 यूनिवर्सिटीज को शीर्ष 1,000 में शामिल किया गया है। दुनिया की इस सबसे प्रतिष्ठित रैंकिंग में देश के आठ शीर्ष आइआइटी और आइआइएससी की स्थिति सुधरी है जबकि दो संस्थानों की स्थिति स्थिर बनी रही। 85 देशों के 1,000 यूनिवर्सिटीज में पांच आइआइटी और आइआइएससी शीर्ष 500 में हैं। क्यूएस रैंकिंग में अमरीका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) सात वर्षों से लगातार इस बार भी शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी और तीसरे पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी हैै। शीर्ष 20 में एशिया से सिंगापुर की दो यूनिवर्सिटी को शुमार हैं।
 

Indias Best IIT In QS World University Rankings 2019
पिछले साल जारी की गई रैंकिंग में 179 वें स्थान पर होने के बावजूद आईआईटी बॉम्बे 17 स्थानों पर 162 वें स्थान पर पहुंच गया। हालांकि, यह आईआईएससी था जिसने भारतीय संस्थानों में सबसे ज्यादा जम्प देखी, जो 20 वें स्थान की उछाल के साथ 190 वें स्थान से 170 वें स्थान पर पहुंच गया। पिछले साल के शीर्ष रैंक वाले भारतीय संस्थान – आईआईटी दिल्ली, 172 वें स्थान पर रहा।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की और आईआईटी गुवाहाटी के अन्य शीर्ष रैंकिंग भारतीय संस्थानों में से पिछले साल 293 से 283 रुपये, 308 से 295 तक, 431-440 बैंड से 381 तक, और क्रमशः 501-550 बैंड से 472 वें स्थान पर।
हालांकि, आईआईटी मद्रास 264 वें स्थान पर अपरिवर्तित रहे।

QS World University Rankings 2019
अधिकतम 100 अंक से सभी स्कोर आईआईटी बॉम्बे ने 100 में से 48.2 स्कोर बनाए। हालांकि, विभिन्न मानकों में आईआईटी बॉम्बे ने अकादमिक प्रतिष्ठा में 52.5 का स्कोर, नियोक्ता प्रतिष्ठा में 72.9, प्रति संकाय में 54.1, संकाय-छात्र अनुपात में 43.3, 4.4.3 अंतरराष्ट्रीय संकाय में और अंतरराष्ट्रीय छात्रों में 1.8,
 

Home / Education News / QS World University Rankings 2019 आइआइटी दिल्ली को पछाड़ मुंबई सर्वश्रेष्ठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.