scriptमहंगाई बनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में रोड़ा | Inflation proving hurdle for preparation in competitive exam | Patrika News

महंगाई बनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में रोड़ा

Published: Jul 12, 2018 11:20:36 am

किराए से रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों पर महंगाई भारी पड़ रही है।

Coaching

Coaching

किराए से रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों पर महंगाई भारी पड़ रही है। साल भर में ही खाना, फीस व किराए में 25 फीसदी तक इजाफा होने से उनका बजट गड़बड़ा गया है। नौनिहाल के अचानक बढ़े बजट से दूर रहने वाले मां-बाप की भी नींद उड़ गई है। राजधानी Jaipur में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की तादाद 5 से 5 लाख तक है। इसमें बड़ी तादाद हरियाणा, दिल्ली, यूपी व मध्यप्रदेश के आए हुए प्रतियोगियों की भी है। जबकि राजस्थान के लगभग हर जिले के बच्चे यहां किराए से रहकर तैयारी कर रहे हैं।

ट्रेनिंग के लिए 400 शिक्षकों को सिंगापुर भेजेगी दिल्ली सरकार

राजस्थान विवि में हॉस्टल में सीमित सीटें होने के कारण छात्रों को मुंहमांगे दाम में कमरे और पीजी लेकर रहना पड़ रहा है। पॉश इलाका है तो ज्यादा कीमत वसूली जाती है। साथ ही खाना, एसी रूम के साथ, वाइ-फाइ, जिम, लाइब्रेरी के हिसाब से भी कमरा दिया जा रहा है। कोचिंग संस्थानों ने भी 25 प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी है।

खुशखबर ! अनुबंध शिक्षकों को मिलेगा छुट्टियों का वेतन

कर्ज लेकर भेजा पढऩे
अनेक बच्चों के अनुसार उनके मां-बाप ने कर्ज लेकर पढ़ाई के लिए शहर भेजा है। मां-बाप कर्ज लेकर हर माह बच्चे के लिए पैसा भेजते हैं। एक साल में तीस प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी से परिवारजन का बजट बिगड़ गया है।

IIT Kanpur को राहत, रैंक लिस्ट को दोबारा जारी करने के फैसले पर रोक

यहां ज्यादा भीड़भाड़
शहर में मानसरोवर, मालवीय नगर, लाल कोठी, सोड़ाला, गुर्जर की थड़ी, त्रिवेणी नगर, वैशालीनगर, टोंक फाटक, बजाज नगर, महेश नगर और राजापार्क में सबसे ज्यादा भीड़ है।

 

MP : 20 जुलाई को 45 हजार बच्चों को मिलेगी लैपटॉप राशि
मध्य प्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहली बार 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण 44,757 विद्यायार्थियों को 20 जुलाई को लैपटॉप राशि का वितरण किया जाएगा।
आधिकारिक तौर पर बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद जबलपुर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पात्र विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र के साथ लैपटॉप खरीदने की राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री के जबलपुर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा सभी जिलों में किया जाएगा।
जिला-स्तरीय लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम संभागीय मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, अन्य निर्वाचित जन-प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में पात्र विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि और प्रशस्ति-पत्र का वितरित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने इससे पहले 28 मई को भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को और अनुसूचित-जाति, जनजाति, विमुक्त तथा घुमक्कड़ एवं अदर््ध-घुमक्कड़ जाति के 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 22 हजार 34 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए प्रत्येक को 25 हजार रुपये और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो