scriptविदेशी नागरिकों के लिए JEE Advanced 2019 आवेदन प्रक्रिया शुरू | JEE Advanced 2019 : Registration process for foreign nationals start | Patrika News

विदेशी नागरिकों के लिए JEE Advanced 2019 आवेदन प्रक्रिया शुरू

locationजयपुरPublished: Apr 24, 2019 05:15:39 pm

JEE Advanced 2019 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (Indian Institutes of Technology) में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (Joint Entrance Examination Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

JEE Advanced

JEE Advanced 2019

JEE Advanced 2019 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (Indian Institutes of Technology) में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (Joint Entrance Examination Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। हालांकि, आवेदन प्रक्रिया विदेशी नागरिकों के लिए खुली है। भारतीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया बाद में शुरू की जाएगी। जो भारतीय उम्मीदवार JEE Main के कट ऑफ में सफल होंगे, वे ही JEE Advanced में शामिल हो पाएंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने अभी तक JEE Main 2019 का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। JEE Main क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मई, 2019 को शुरू होगी। विदेशी नागरिकों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई, 2019 है। हालांकि, उम्मीदवार 10 मई तक फीस जमा करवा सकते हैं। इस साल प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology), रुडक़ी की है। परीक्षा इस साल 27 मई को आयोजित होगी। पहले परीक्षा 19 मई को होनी थी, लेकिन लोक सभा चुनाव के चलते परीक्षा की तारीख में बदलाव करना पड़ा।

jee advanced 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : उम्मीदवार 1 अक्टूबर, 1994 या उससे पहले पैदा हुए हों। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जो भारतीय उम्मीदवार टॉप 2 लाख 45 हजार में रैंक लाएंगे, वे ही परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। जिन उम्मीदवारों ने पिछले परीक्षा पास की थी, वे भी अप्लाई कर सकते हैं।

JEE Advanced 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-क्लास 10 सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र

-क्लास 12 सर्टिफिकेट

-श्रेणी सर्टिफिकेट

-अतिरिक्त श्रेणी सर्टिफिकेट

-दिव्यांग सर्टिफिकेट

-परीक्षा में मददगार के लिए अनुरोध पत्र (scribe request letter)

-डीएस सर्टिफिकेट

-OCI card/PIO card

विदेशी नागरिकों के लिए
-फोटोग्राफ

-हस्ताक्षर

-क्लास 10 सर्टिफिकेट

-क्लास 12 सर्टिफिकेट

-पहचान प्रमाण

-मां का पासपोर्ट

-पिता का पासपोर्ट

-लागू के रूप में प्रशंसापत्र

JEE Advanced 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर register for JEE advanced ‘click here’ लिंक पर क्लिक करें

-फिर नया पेज खुलेगा

-जानकारियां भरकर रजिस्टर करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

JEE Advanced 2019 : फीस
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 2600 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवार और भारतीय एवं क्कढ्ढह्र उम्मीदवारों (सभी श्रेणी) से फीस के रूप में 1300 रुपए लिए जाएंगे। विदेशी नागरिकों से फीस के तौर पर 150 डॉलर लिए जाएंगे, जबकि SAARC देशों के नागरिकों से 75 डॉलर फीस के रूप में लिए जाएंगे। फीस पर अतिरिक्त जीएसटी लिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो