यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान कुल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी रैंक निर्धारित करने के लिए टाई-ब्रेक नीति लागू की जाएगी। जेईई और नीट जैसी परीक्षा में इस नियम का इस्तेमाल करके ही समान अंक वाले छात्रों की रैंक निर्धारित की जाती है।
जानिए क्या है टाई-ब्रेकिंग नियम
उच्च सकारात्मक अंक वाले उम्मीदवारों को उच्च रैंक प्राप्त होगी यदि बराबरी बनी रहती है, तो गणित में ज्यादा अंक वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी यदि टाई अभी भी बनी रहती है, तो फिजिक्स में ज्यादा अंक वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी
पहले पांच टॉपर्स की लिस्ट (JEE Advanced Toppers List)
वेद लाहोटी -335- आईआईटी, दिल्ली आदित्य- 346- आईआईटी, दिल्ली भोगलापल्ली संदेश- 338 -आईआईट, मद्रास रिदम केडिया- 337-आईआईटी, रुड़की पुट्टी कुशल कुमार- 334, आईआईटी, मद्रास
कैसे देखें रिजल्ट (JEE Advanced Result)
नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं होमपेज पर लिंक दिया होगा ‘JEE Advanced Result 2024’, इस लिंक पर क्लिक करें ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें डिटेल डालने के बाद सबमिट बटन दबाएं ऐसा करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा