scriptJEE Advance 2018 : पहली बार जारी की गई supplementary merit list, जानें कितने छात्रों को हुआ फायदा | jee advanced new merit list | Patrika News

JEE Advance 2018 : पहली बार जारी की गई supplementary merit list, जानें कितने छात्रों को हुआ फायदा

locationजयपुरPublished: Jun 14, 2018 07:59:41 pm

jee advanced new merit list, JEE Advance 2018 – आईआईटी कानपुर ने आज 14 जून गुरूवार को देर शाम पहली बार JEE Advance की रिवाइज मेरिट लिस्ट जारी कर दी।

jee-advanced-new-merit-list

jee advanced new merit list, JEE Advance 2018 – आईआईटी कानपुर ने आज 14 जून गुरूवार को देर शाम पहली बार JEE Advance की रिवाइज मेरिट लिस्ट जारी कर दी।

JEE Advanced new merit list, JEE Advance 2018 – आईआईटी कानपुर ने आज 14 जून गुरूवार को देर शाम पहली बार JEE Advance की रिवाइज मेरिट लिस्ट जारी कर दी। इस बार JEE Advanceकी कटऑफ ज्यादा होने से सिर्फ 18,138 स्टूडेंट्स ही क्वालिफाई कर पाए थे। नई लिस्ट जारी होने का बाद अब क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या संख्या बढ़कर 31,980 हो गई है। इस बार पिछले 6 बर्षों में सबसे कम रिजल्ट 11.69% रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आईआईटी कानपूर को एक सप्लीमेंटरी मेरिट लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। जावड़ेकर ने आईआईटी कानपुर से कहा गया था कि एक मेरिट लिस्ट जारी करे जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या प्रत्येक संकाय एवं सभी श्रेणियों (सामान्य और आरक्षित) की कुल सीटों की दोगुनी हो। अब कटऑफ 126 से गिरकर 90 हो गया है। जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम है, वह 15 जून से अपने ऑप्शन भरना शुरू कर सकते हैं। जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) IIT JEE Advanced Result 2018 का परिणाम रविवार को किया गया था।

परीक्षा में उत्तीण होने वाले छात्रों की संख्या सीटों की संख्या के कम से कम दोगुणी होती है। इस वर्ष 18,138 छात्र मेधा सूची में आए है जो कुल सीटों का 1.6 गुणा है। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) की तरफ से देश की तमाम आईआईटी में दाखिले के लिए हाई कटऑफ लागू करने से क्वालिफाई हुए छात्रों की संख्या 8 साल में सबसे कम होने के चलते इस बार सीटें खाली रह जाने का खतरा पैदा हो गया था। अब आईआईटी ने नई लिस्ट जारी कर दी है तो उन छात्रों को राहत मिलेगी जो कटऑफ हाई होने की वजह से पहली बार में सफल नहीं हो सके थे। स्टूडेंट्स ज्यादा जानकारी के लिए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।

हाईलाइट्स

कुल 16062 लडक़ों ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है

कुल 2076 लड़कियों ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है

जनरल कैटेगिरी में कुल 8794 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है

ओबीसी कैटेगिरी में कुल 3140 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है

एससी कैटेगिरी में कुल 4709 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है

एसटी कैटेगिरी में कुल 1495 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है

जोन वाइज टॉपर्स

आईआईटी बॉम्बे – ऋषि अग्रवाल (ऑल इंडिया रैंक – 8), मिससुला मेघना (ऑल इंडिया रैंक – 80)

आईआईटी दिल्ली – साहिल जैन (ऑल इंडिया रैंक – 2), मीनल पारेख (ऑल इंडिया रैंक – 6)

आईआईटी गुवाहाटी – प्रशांत कुमार (ऑल इंडिया रैंक – 150), प्रांजल सिंह (ऑल इंडिया रैंक 3189)

आईआईटी कानपुर – आयुष कदम, हर्षिता बूनलिया

आईआईटी खड़गपुर – केवीआर हेमंत कुमार चोडिपिल्ली, विनीता वेन्नेला (ऑल इंडिया रैंक – 260)

आईआईटी मद्रास – मावुरी सिवा कृष्ण मनोहर (ऑल इंडिया रैंक – 5), नरुकुल्ला छाया साइ निकिता (ऑल इंडिया रैंक -153)

आईआईटी रुड़की – प्रणव गोयल (ऑल इंडिया रैंक – 1), वृंदा जिंदल (ऑल इंडिया रैंक – 137)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो