scriptJEE Main 2019 : जानिए, किस तरह कर सकते हैं आवेदन | JEE Main 2019 : Steps for registration | Patrika News

JEE Main 2019 : जानिए, किस तरह कर सकते हैं आवेदन

Published: Aug 27, 2018 04:23:05 pm

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Main परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

JEE Main 2019

JEE Main 2019

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने JEE Main परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इससे पहले घोषणा की थी कि अब से जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। मंत्रालय ने जेईई मेन परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जेईई मेन 1 जनवरी 2019 में आयोजित की जाएगी, जबकि जेईई II अप्रेल, 2019 में आयोजित की जाएगी।

JEE Main 2019 की update जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें – JEE main

 

जेईई मेन ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और दो सप्ताह के दौरान कई सत्रों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन १ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर, 2018 को शुरू होगी और 30 सितंबर, 2018 तक चलेगी। जिन उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन होगा, वे 17 दिसंबर, 2018 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 6 जनवरी, 2019से 20 जनवरी, 2019 तक कई सत्रों में आयोजित की जाएगी। परिणाम 31 जनवरी, 2019 को घोषित किया जाएगा।

NEET: अब वर्ष में एक ही बार होगी नीट परीक्षा, ऑफलाइन होगा पेपर

JEE Main 2019 application form के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 फरवरी, 2019 से शुरू होकर 7 मार्च, 2019 तक चलेगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 18 मार्च, 2019 को कर सकेंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट 6 अप्रेल को शुरू होगा और 20 अप्रेल, 2019 तक चलेगा। जेईई मेन II का परिणाम 30 अप्रेल, 2019 को घोषित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क बैंक चालान एवं डेबिट/क्रेडिट कार्ड के द्वारा जमा करवा सकते हैं। इस प्रकार है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : 500 रुपए

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवार : 250 रुपए

जेईई मेन 2019 हाइलाइट्स
-आयोजन संस्थान : एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी )
-आधिकारिक वेबसाइट : www.jeemain.nic.in
-आवदेन का तरीका : ऑनलाइन
-परीक्षा स्तर : राष्ट्रीय स्तर यूजी प्रवेश
-परीक्षा का तरीका : ऑनलाइन
-कुल परीक्षा : 2 (पेपर 1 : बीई, बीटेक, पेपर 2 : बी. आर्क, बी.प्लेनिंग)

उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने घोषणा की थी कि जेईई मेन साल में दो बार आयोजित की जाएगी और कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। मंत्रालय ने अपनी घोषणा में यह भी कहा था कि दोनों परीक्षा के बेहतर अंकों के आधार उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो