script

JEE Main April 2020 : 7 फरवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2020 04:25:14 pm

JEE Main April 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 7 फवरी, 2020 से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) (Joint Entrance Examination (Main))-अप्रेल 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। जेईई मुख्य अप्रेल 2020 परीक्षा (JEE Main April 2020 examination) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च है। सभी आवेदक 8 मार्च तक images अपलोड करने के साथ आवेदन फीस अदा कर सकते हैं।

JEE Main April 2020

JEE Main April 2020

JEE Main April 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 7 फवरी, 2020 से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) (Joint Entrance Examination (Main))-अप्रेल 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। जेईई मुख्य अप्रेल 2020 परीक्षा (JEE Main April 2020 examination) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च है। एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी आवेदक 8 मार्च तक images अपलोड करने के साथ आवेदन फीस अदा कर सकते हैं।

JEE Main April 2020 : परीक्षा तारीख
नोटिस के अनुसार, अप्रेल जेईई (मुख्य)-परीक्षा 2020 कंप्यूटर आधारित मोड में 5 अप्रेल, 2020 से 7 अप्रेल, 2020 तक और फिर 9 अप्रेल, 2020 से 11 अप्रेल, 2020 तक आयोजित की जाएगी।

JEE (Main) April 2020 registration : ऐसे करें अप्लाई
-JEE (Main) 2020 की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर “JEE MAIN 2020 April Session” लिंक को ढूंढे

-अपना लॉग इन अकाउंट बनाएं

-अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉग इन करें और फॉर्म भरें

-मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें, फिर आवेदन फीस भरें

-सबमिट पर क्लिक करें

JEE Main April 2020 exam : परीक्षा का मोड

जेईई (मुख्य) (JEE (Main)) निम्नलिखित मोड में आयोजित की जाएगी :
-Paper 1 (BE/BTech) केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड (सीबीटी) में ही आयोजित होगा

-Paper 2 (BArch/ BPlanning) : गणित – पार्ट 1 और एप्टीट्यूड टेस्ट-भाग 2 केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ही आयोजित की जाएगी और ड्राइंग टेस्ट – पार्ट 3 पेन एंड पेपर आधारित (ऑफलाइन) मोड में आयोजित की जाएगी।


JEE (Main) 2020 : पाठ्यक्रम
जो उम्मीदवार जेईई (मुख्य) अप्रेल 2020 ( JEE (Main) April 2020) में शामिल होंगे, वे यहां क्लिक करके परीक्षा में आने वाले पाठ्यक्रम को देख सकते हैं।

Joint Entrance Examination (Main) April-2020 : जरूरी तारीखें
-परीक्षा का माध्यम : कंप्यूटर आधारित परीक्षा

-रजिस्ट्रेशन करने की तारीखें : 7 फरवरी से 7 मार्च, 2020

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख : 16 मार्च, 2020

ट्रेंडिंग वीडियो