scriptJEE Main Result 2021: जानिए कब जारी होगी जेईई मेन सेशन 4 की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड | JEE Main Result 2021 NTA To Release JEE Main Session 4 Answer Key Soon | Patrika News

JEE Main Result 2021: जानिए कब जारी होगी जेईई मेन सेशन 4 की आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

locationनई दिल्लीPublished: Sep 05, 2021 02:12:54 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य उत्तर कुंजी (JEE Main answer key) जारी करेगी। छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना जेईई मेन रिजल्ट 2021 चेक कर सकते हैं।

JEE Main Result 2021

JEE Main Result 2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य उत्तर कुंजी (JEE Main answer key) जारी करेगी। एजेंसी जेईई मेन आंसर की 2021 को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी। इसके बाद जेईई मेन का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जेईई मेन सत्र 4 अगस्त के परिणाम के साथ, एनटीए कट-ऑफ और अखिल भारतीय रैंक प्रकाशित करेगा। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए नतीजे अगले सप्ताह सितंबर तक जारी हो सकते हैं।


आपत्ति दर्ज करने की अनुमति
किसी भी अभ्यर्थी को स्कोर चेक करने के बाद अगर लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो, वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद इन आपत्तियों की जांच की जाएगी और फिर नतीजों की घोषणा होगी। आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।

यह भी पढ़ें

UGC NET Exam Dates: NTA ने बदली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखें, जारी किया नया शेड्यूल



ऐसे करें डाउनलोड
— सबसे पहले अथ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड, या जन्म तिथि दर्ज कर सब्मिट करें।
— अब आंसर की स्‍क्रीन आपके सामने होगी, इसे डाउनलोड करें।
— इसके बाद आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें

DU admission 2021: सेंट स्टीफन में दाखिले के लिए लिस्ट जारी, 99.5 फीसदी तक गई कट-ऑफ



JEE एडवांस के लिए 11 सितंबर से पंजीकरण शुरू
JEE मेन परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले सभी छात्र JEE मेन परिणाम 2021 की घोषणा के बाद JEE एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. JEE एडवांस के लिए पंजीकरण 11 सितंबर से शुरू होगा। NTA द्वारा जेईई मेन सत्र 4 की परीक्षा 26 अगस्त, 27, 31 और 1 सितंबर और 2 सितंबर को आयोजन किया गया था। जेईई मेन परीक्षा के चौथे और अंतिम सत्र के लिए 7.8 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं।

यह भी पढ़ें

स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर निकली सीधी भर्ती, दसवीं पास युवा जल्द करें अप्लाई



 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो