शिक्षा

JEE NEET exams 2020: निकल आई डेट, सिलेबस होगा कम, जानिए क्या है नए नियम

Highlights
-एचआरडी मंत्रालय मंगलवार जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षाओं (JEE NEET exams 2020) की नई तारीखों (JEE NEET exams date 2020) की घोषणा कर दी है
-केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से ऑनलाइन (Online) संवाद में परीक्षाओं की तारीखों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की
-संवाद में HRD मंत्री ने JEE Main और NEET 2020 परीक्षाओं की तिथियां घोषित की

नई दिल्लीMay 05, 2020 / 03:08 pm

Ruchi Sharma

JEE NEET exams 2020: निकल आई डेट, सिलेबस होगा कम, जानिए क्या है नए नियम

नई दिल्ली. JEE Exam Date 2020, JEE Exam Syllabus 2020 : JEE व NEET परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास प JEE Advanced परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जा सकता है। फिलहाल इस परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की गई है।
CBSE परीक्षाओं की भी जल्द आ सकती है डेट

इसके अलावा HRD मंत्री ने ये भी कहा कि सीबीएस की परीक्षाओं (CBSE Exam 2020) को लेकर फैसला अगले कुछ दिनों में किया जाएगा। इससे पहले स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि अगले एकेडमिक सत्र के सिलेबस को कम करने का फैसला किया गया है। ऐसे में अगली JEE Main और NEET 2021 की परीक्षाएं घटे हुए सिलेबस के आधार पर ही की जाएगी। बता दें कि ये परीक्षाएं कोविड 19 महामारी और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थीं।
ध्यान रहे कि JEE Main परीक्षाएं 18 जुलाई से 23 जुलाई 2020 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं NEET 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

– CBSE परीक्षाओं को लेकर अभी कोई फैसला नहीं, लेकिन अगले 2 दिनों में हम फैसला कर लेंगे।
– ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स तक पहुंचने के लिए मंत्रालय हर संभव कोशिश की जा रही है।

– अगले एकेडमिक सत्र के लिए सिलेबस को कम करने का फैसला किया गया है।

-कॉलेज के लिए UGC गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। यूजीसी कैलेंडर के मुताबिक कॉलेज परीक्षाएं 1 जुलाई से और नया सत्र अगस्त से शुरू होगा।
– NCERT की जो किताबें नहीं मिल रही हैं, उन्हें लेकर अधिकारियों से चर्चा करूंगा। जल्द ही परेशानी को दूर किया जाएगा।

– छात्र-छात्राएं JEE और NEET परीक्षा के लिए दीक्षा पोर्टल से तैयारियां करें।
– सभी संस्थानों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए टास्क फोर्स बनाई जाए।

Home / Education News / JEE NEET exams 2020: निकल आई डेट, सिलेबस होगा कम, जानिए क्या है नए नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.