scriptJIPMER MBBS Exam 2018: : यहां से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड | JIPMER MBBS Exam 2018: Download admit cards from here | Patrika News

JIPMER MBBS Exam 2018: : यहां से डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

Published: May 21, 2018 04:43:25 pm

द जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुड्चेरी ने एमबीबीएस एग्जाम २०१८ के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

JIPMER

JIPMER

द जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुड्चेरी ने एमबीबीएस एग्जाम 2018 JIPMER MBBS Exam 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन भी स्टूडेेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट -jipmer.edu.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमबीबीएस की परीक्षा 3 जून 2018 को आयोजित की जाएगी।
ऐेसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं। यहां आपको Download Hall Ticket for JIPMER MBBS Entrance Examination का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको अपना एडमिट कार्ड दिख जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले लें। परीक्षा वाले दिन आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।
पेपर पैटर्न

यह परीक्षा एक या दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। दोनों ही शिफ्ट का ड्यूरेशन 2.5 घंटे होगा। इस पेपर में सवाल फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन एंड लॉजिकल एंड क्वांटिटेटिव रीजनिंग से पूछे जाएंगे। मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा 10 बजे से 12.30 बजे तक और नून शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल २०० सीट्स पर एडमिशन के लिए ली जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो