शिक्षा

JNU Re-Opening: सोमवार से PhD स्‍टूडेंट्स के लिए खुलेगा कैम्पस, 7 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य

JNU Re-Opening:
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी 21 दिसंबर 2020 से अपने कैम्पस को स्टूडेंट्स के लिए फिर से खोलेगी।
इस बार यूनिवर्सिटी, फेज फोर के अंतर्गत खोली जा रही है।

Dec 19, 2020 / 09:44 pm

Deovrat Singh

JNU ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 17 जनवरी तक बढ़ाई

JNU To Reopen From This Date: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी 21 दिसंबर 2020 से अपने कैम्पस को स्टूडेंट्स के लिए फिर से खोलेगी। कोरोना के कारण इस बार बहुत सी सावधानियों का पालन करते हुए कैम्पस खोला जाएगा। इस बार यूनिवर्सिटी, फेज फोर के अंतर्गत खोली जा रही है। वे सभी स्टूडेंट्स जो बाहर से यूनिवर्सिटी कैम्पस वापस आना चाहते हैं, उनके लिए अपने शहर से लौटकर कैम्पस में सात दिन का सेल्फ क्वैरंटीन अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अपने घरों से आकर वे अगले दिन से ही यूनिवर्सिटी में पहले की तरह नहीं घुस सकते और उन्हें कुछ वक्त आइसोलेशन में काटना होगा। इस दौरान अगर सबकुछ ठीक रहता है और उन्हें सात दिनों तक किसी प्रकार की कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं होती है तो आंठवें दिन से वे सामान्य तौर पर यूनिवर्सिटी कैम्पस का प्रयोग और अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।


चौथे चरण में खुलेगा कैम्पस
इस बार जेएनयू को चौथे चरण के अंतर्गत खोला जा रहा है। कोरोना के देश में आने के बाद पहले भी इस बाबत प्रयास हो चुके हैं। इस बार कोरोना महामारी के कारण शिक्षा व्यवस्था में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कहीं एग्जाम ऑनलाइन हुए तो कहीं परीक्षा टाली गई। इसी के अंतर्गत स्टूडेंट्स को कैम्पस खाली करने के लिए कह दिया गया था। दरअसल कितनी भी सावधानी बरती जाए पर कैम्पस में स्टूडेंट्स को रहने से बीमारी फैलने का खतरा था इसलिए सभी स्टूडेंट्स को कैम्पस खाली करने के लिए कह दिया गया था।


हालांकि इस कारण कई स्टूडेंट्स की पढ़ाई बहुत प्रभावित हो रही थी। वे लंबे समय से यूनिवर्सिटी वापस आना चाह रहे थे. कोरोना को लेकर भी हालात एक स्तर पर पहुंचने के बाद यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है क्योंकि धीरे-धीरे कोरोना के बीच ही सामान्य जिंदगी में वापस आने की प्रक्रिया चालू करना भी आवश्यक है। हालांकि एहतियातन स्टूडेंट्स को बाहर से आने के बाद किसी से भी सात दिनों तक इंटरैक्ट करन से मना कर दिया गया है।

Home / Education News / JNU Re-Opening: सोमवार से PhD स्‍टूडेंट्स के लिए खुलेगा कैम्पस, 7 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.