scriptJoSAA Counselling 2021 : काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, इन आसान स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन | JoSAA Counseling 2021 Counseling process starts how to register | Patrika News

JoSAA Counselling 2021 : काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, इन आसान स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 16, 2021 03:44:59 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA Counselling 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है। देशभर के IITs, NITs, IIEST, IIITs संस्थानों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स आज से काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।

JoSAA Counselling 2021

JoSAA Counselling 2021

JoSAA Counselling 2021: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA Counselling 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है। देशभर के IITs, NITs, IIEST, IIITs संस्थानों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स आज से काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। जो अभ्यर्थी आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट या AAT के लिए क्वालीफाईड किए हैं, वे एएटी रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी चॉइस को भर सकेंगे। अपनी पसंद के विकल्भ भरने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:—
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया : 16 अक्टूबर सुबह 10 बजे से शुरू
मॉक सीट आवंटन 1 : 22 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक
मॉक सीट अलॉटमेंट 2 : 24 अक्टूबर सुबह 10 बजे
रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की समाप्ति : 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे

यह भी पढ़ें

UPSC CAPF Result 2021: सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड


ऐसे करें JoSAA Counselling registration
— सबसे पहले जोसा कांउसलिंग 2021 की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर विजिट करें।
— इसके होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एंड च्वाइस फिलिंग का लिंक पर क्लिक करें।
— अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा।
— आपने जेईई मेन 2021 (JEE Mains 2021) में रजिस्टर किया है, तो जेईई मेन 2021 एप्लीकेशन नंबर से रजिस्टर करें। अगर जेईई मेन 2021 न देकर सीधे जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए अप्लाई किया था, तो जेईई मेन 2020 का एप्लीकेशन नंबर डालकर रजिस्टर करें।

यह भी पढ़ें

Railway Recruitment 2021: रेलवे ने निकाली 1664 से ज्यादा पदों पर नौकरी, 12वीं पास करें आवेदन



— अगर आपने जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए रजिस्टर किया था, जो जेईई एडवांस्ड 2-21 पासवर्ड डालें।
— अब पंजीकरण फॉर्म में भरे गए सभी विकल्पों की समीक्षा करें और उन्हें लॉक करें।
— इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

IIT Kanpur Recruitment 2021 : डिप्टी रजिस्ट्रार, जूनियर तकनीशियन, सहायक रजिस्ट्रार सहित कई पदों पर नौकरी

इन 114 संस्थानों में मिलेगा दाखिला
अभ्यर्थी आईआईटी- 23, एनआईटी- 31, आईआईआईटी- 26, अन्य-सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (अन्य-जीएफटीआई) 29, IIEST शिबपुर 1 में दाखिला ले सकेंगे। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेब पोर्टल josaa.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो