scriptJoSAA seat allotment 2019 : तीसरे चरण का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक | JoSAA seat allotment 2019 : Seat Allotment Result Round third | Patrika News

JoSAA seat allotment 2019 : तीसरे चरण का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

locationजयपुरPublished: Jul 06, 2019 04:57:28 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

JoSAA seat allotment 2019 : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तीसरे राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

JoSAA seat allotment 2019

JoSAA seat allotment 2019

JoSAA Third allotment ListJoSAA seat allotment 2019 : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तीसरे राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी JoSAA Third round seat allotment result आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in से कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को JoSSA तीसरे राउंड के लिए आवंटित किया गया है, उन्हें दस्तावेज सत्यापन और सीट की स्वीकृति/वापसी के लिए 7 से 8 जुलाई, 2019 तक रिपोर्टिंग केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।
JoSAA 4th allotment List 9 जुलाई, 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। JoSAA दूसरी आवंटन सूची 3 जुलाई, 2019 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग केंद्रों पर रिपोर्टिंग करके दस्तावेज़ सत्यापन और सीट की स्वीकृति / वापसी के लिए 5 जुलाई, 2010 तक का समय दिया गया था।

JoSAA Third round seat allotment result देखने के लिए यहां क्लिक करें

JoSAA Third allotment List : महत्वपूर्ण तिथियां
JoSAA 3rd allotment जारी होने की तिथि 06 जुलाई 2019, दस्तावेज़ सत्यापन और सीट स्वीकृति / वापस लेना की तिथि 07 जुलाई 2019, सीट भरी हुई / उपलब्धता स्थिति 09 जुलाई 2019, सीट आवंटन 09 जुलाई 2019 को किया जाएगा।
JoSAA के तहत आने वाले संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए सीट आवंटन के 7 वें दौर के माध्यम से JoSAA सात राउंड आयोजित कर रहा है। उम्मीदवार अपनी पसंद के घटते क्रम में संस्थान और शाखाओं के अपने विकल्पों को भर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी पसंद को लॉक करना होगा। उन उम्मीदवारों के लिए जो अपनी पसंद को लॉक नहीं करते हैं, उनके द्वारा भरे गए विकल्प ऑटो लॉक हो जाएंगे जब विकल्पों को भरने के लिए विंडो बंद हो जाती है। सीट आवंटित करने वाले उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति शुल्क (एसबीआई ई-चालान / एसबीआई नेटबैंकिंग / एसबीआई डेबिट कार्डो) के माध्यम से भुगतान करना होगा और अस्थायी सीट स्वीकृति के लिए किसी भी रिपोर्टिंग केंद्र (josaa.nic.in) पर सत्यापित दस्तावेजों को सबमिट करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो