scriptजानिए, भारत में कितने प्रतिशत स्टुडेंट्स करते हैं पीएचडी | Just 0.5 percent students in India do PhDs | Patrika News
शिक्षा

जानिए, भारत में कितने प्रतिशत स्टुडेंट्स करते हैं पीएचडी

देश के 903 विश्विद्यालयों एवं करीब 39 हजार कॉलेजों में राष्ट्रीय दाखिला दर बढ़कर 25.8 प्रतिशत हो गया है और करीब 79 प्रतिशत छात्र-छात्राएं स्नातक में दाखिला लेते हैं, पर…..

Jul 29, 2018 / 02:24 pm

जमील खान

PhD

देश के 903 विश्विद्यालयों एवं करीब 39 हजार कॉलेजों में राष्ट्रीय दाखिला दर बढ़कर 25.8 प्रतिशत हो गया है और करीब 79 प्रतिशत छात्र-छात्राएं स्नातक में दाखिला लेते हैं, पर 0.5 प्रतिशत से भी कम स्टुडेंट्स ही पीएचडी करते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी उच्च शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, लड़कियों का दाखिला दर 25.4 प्रतिशत ही है, जबकि लड़कों का 26.3 प्रतिशत है।

Home / Education News / जानिए, भारत में कितने प्रतिशत स्टुडेंट्स करते हैं पीएचडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो