scriptKarnatak SSLS Suplementry Exam Result 2018 हुआ जारी, बस एक क्लिक में यहां करें चेक | Karnatak SSLS Suplementry Exam Result 2018 released, check here | Patrika News

Karnatak SSLS Suplementry Exam Result 2018 हुआ जारी, बस एक क्लिक में यहां करें चेक

Published: Jul 19, 2018 03:35:53 pm

कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंटी की परीक्षा (Karnatak SSLS Suplementry Exam Result 2018) का रिजल्ट आज जारी हो गया है।

Karnatak SSLS Suplementry Exam Result 2018

Karnatak SSLS Suplementry Exam Result 2018 हुआ जारी, बस एक क्लिक में यहां करें चेक

कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंटी की परीक्षा (Karnatak SSLS Suplementry Exam Result 2018) का रिजल्ट आज जारी हो गया है। इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट कर्नाटक बोर्ड की अाधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और sslc.kar.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। आपको बता दें Karnatak SSLS Suplementry Exam 2018 का आयोजन इस बार 21-28 जून, 2018 के बीच हुआ था। इस एग्जाम में करीब 1 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
ऐसे चेक करें Karnataka SSLC Supplementary examination results 2018

-सबसे पहले स्टूडेंट्स कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉग्नि करें।

-इसके बाद वेेबसाइट के होमपेज पर Karnataka SSLC Supplementary results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
-यहां पर क्लिक करने पर एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसमें, पूछी गई सारी जानकारी भर दें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

– स्क्रीन आपको अपना रिजल्ट नजर आने लगेगा, जिसे डाउनलोड़ करके उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
जल्द जारी होगा SBI Clerk Prelims Result 2018, बस एक क्लिक में यहां करें डाउनलोड

मंगलवार 17 जुलाई को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने SBI PO Prelims Result 2018 जारी किया था। अब खबर आ रही है कि एसबीआई जल्द ही Junior Associate (JA) Clerk Prelims result 2018 को भी जारी करने वाली है। परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
पिछले माह आयोजित हुई थी एसबीआई क्लर्क परीक्षा

आपको बता दें SBI Clerk Prelims Exam 2018 Result एसबीआई की आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जारी किया जाएगा। SBI Clerk Prelims Exam गत जून माह में 23,24 और 30 जून को आयोजित करवाई गई थी। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा लिपिक कैडर में जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) की भर्ती के एक भाग के रूप में आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें

Step 1: सबसे पहले अभ्यर्थी को State Bank of India की आॅफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर लॉग्नि करें।
Step 2: इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर latest announcement section के लिंक पर क्लिक करें। यहां आपको SBI Clerk Prelims result 2018 का लिंक नजर आएगा, उस पर क्लि करें।
Step 3: यहां क्लिक करने पर एक नया वेबपेज ओपन होगा, जिसमें roll/registration number, date of birth and captcha code संबंधित जानकारी भर दें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
Step 4: कुछ ही सेकेंड्स में रिजल्ट स्क्रीन नजर आने लगेगा जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो