scriptKerala Plus Two Result 2020 स्थगित, अब इस तारीख को हो सकता है जारी | Kerala Plus Two Result 2020 postponed, may be released on 16 July | Patrika News

Kerala Plus Two Result 2020 स्थगित, अब इस तारीख को हो सकता है जारी

locationजयपुरPublished: Jul 07, 2020 01:05:20 pm

Kerala Plus Two Result 2020 : केरल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Kerala Secondary Education Board) (केएसईबी) (KSEB) ने केरल प्लस 2 रिजल्ट (Kerala Plus Two Results 2020) स्थगित कर दिए हैं। राजधानी तिरुवनंतपुरम में लगाए गए ट्रिपल लॉकडाउन के कारण बोर्ड परिणामों को स्थगित किया गया है। लॉकडाउन एक हफ्ते तक चलेगा। इससे पहले, 12वीं क्लास का रिजल्ट 10 जुलाई, 2020 को जारी किया जाना था।

UP Board 10th, 12th Result 2020: छूटे छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा पूरी, 27 जून को रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद

UP Board 10th, 12th Result 2020: छूटे छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा पूरी, 27 जून को रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद

Kerala Plus Two Result 2020 : केरल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Kerala Secondary Education Board) (केएसईबी) (KSEB) ने केरल प्लस 2 रिजल्ट (Kerala Plus Two Results 2020) स्थगित कर दिए हैं। राजधानी तिरुवनंतपुरम में लगाए गए ट्रिपल लॉकडाउन के कारण बोर्ड परिणामों को स्थगित किया गया है। लॉकडाउन एक हफ्ते
तक चलेगा। इससे पहले, 12वीं क्लास का रिजल्ट 10 जुलाई, 2020 को जारी किया जाना था। उम्मीद की जारी है कि रिजल्ट अब 16 जुलाई को घोषित किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर बोर्ड के अधिकारियों द्वारा आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

रिपोर्टों के अनुसार, मूल्यांकन के बाद का काम अभी भी बाकी है और इसे पूरा करने में 4 दिन का समय और लग सकता है। 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, केरल विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन के मद्देनजर सभी परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है। इस साल, 12 वीं परीक्षा के कुछ प्रश्नपत्र मार्च में आयोजित नहीं किए जा सके थे। शेष पेपर जो बचे थे, उन्हें 27 से 30 मई तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था।

Kerala Class 12 Result 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘Kerala DHSE Class 12 Result 2020’ लिंक पर क्लिक करें

-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा Kerala DHSE Class 12 Results 2020

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो