scriptKVS admission 2019-20 : मंगलवार को बंद हो जाएगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | KVS admission 2019-20 process to close on March 19 | Patrika News

KVS admission 2019-20 : मंगलवार को बंद हो जाएगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2019 03:24:33 pm

KVS admission 2019-20 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन KVS Class 1 admission प्रक्रिया 19 मार्च को बंद हो जांएगी।

KVS Admissions 2020

KVS Admissions 2020

KVS admission 2019-20 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन KVS Class 1 admission प्रक्रिया 19 मार्च को बंद हो जांएगी। संगठन 26 मार्च को अनंतिम रूप (provisionally selected) से चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगा। जबकि, दूसरी और तीसरी सूची क्रमश: 9 और 23 अप्रेल को जारी की जाएगी। पहली मेरिट जारी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो। अगर एडमिशन के लिए प्रयाप्त आवेदन प्राप्त नहीं होते हैं तो केवीएस रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा सकता है, जिसकी अधिसूचना 30 मार्च को जारी होगी और 6 अप्रेल को बंद हो जाएगी। इसी तरह, शिक्षा संस्थान दूसरी अधिसूचना जारी कर सकता है।

KVS Admission 2019-20 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.inठ पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘online registration for admission to..’ लिंक पर क्लिक करें

– pop box खुलेगा, ओके पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

-निर्देशों पर वापस जाएं, ध्यान से पढ़ें, बॉक्स चेक करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें

-फॉर्म भरना शुरू करें, फिर रजिस्टर पर क्लिक करें

क्लास 2 और उससे ऊपर की क्लास (11वीं क्लास को छोड़कर) में एडमिशन सीटों के खाली होने के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया 2 अप्रेल को सुबह 8 बजे शुरू होगी और 9 अप्रेल तक चलेगी। लिस्ट 12 अप्रेल को जारी होगी और एडमिशन प्रक्रिया 12 से 20 अप्रेल तक चलेगी। परिणाम जारी होने के दस दिनों के अंदर एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। देशभर में कुल 1137 केंद्रीय विद्यालय स्कूल हैं। स्टुडेंट्स को प्राथमिकता श्रेणी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल एक लाख सीटों के लिए 6 लाख 48 हजार 941 बच्चों ने आवेदन किया था। चूंकि, एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए केवीएस ने लिस्ट समय पर जारी कर दी थी। लिस्ट संबंधित स्कूलों की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो