scriptLucknow University admissions 2019 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई | Lucknow University admissions 2019 : Apply for UG, PG courses | Patrika News

Lucknow University admissions 2019 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Mar 17, 2019 06:29:54 pm

Lucknow University admissions 2019 : लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और PhD कोर्सेस के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Lucknow University

Lucknow University

lucknow university admissions 2019 : लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और PhD कोर्सेस के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर इन कोर्सेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Lucknow University admissions 2019 : आवेदन करने की अंतिम तारीख
इन कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार बिना विलंब शुल्क के 15 अप्रेल, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार, 20 अप्रेल, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।


Lucknow University admissions 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर admissions के अंतगर्त उस कोर्स पर क्लिक करें जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं।

-नया पेज खुलेगा

-apply online’ लिंक पर क्लिक करें

-ध्यानपूर्वक निर्देश पढ़ें, I agree’ और proceed’ पर क्लिक करें

-मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें

-रजिस्टर आईडी से लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें

-फीस का भुगतान करें

Lucknow University Admission 2019 : जरूरी तारीखें
स्नातक कोर्सेस (undergraduate courses) के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 अप्रेल से 1 मई, 2019 तक किया जाएगा। वहीं, स्नातकोत्तर कोर्सेस (postgraduate courses) के लिए परीक्षा का आयोजन 8 से 15 मई, 2019 तक किया जाएगा।

Lucknow University admission 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-जाति प्रमाण पत्र

-आय प्रमाण पत्र

-शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र

-हस्ताक्षर और फोटो

Lucknow University admission 2019 : फीस
स्नातक कोर्सेस (undergraduate courses) के लिए
-सामान्य और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को क्रमश: 800 और 400 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे।

स्नातकोत्तर कोर्सेस (postgraduate courses) के लिए
-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो