scriptMaharashtra HSC, SSC exam 2020 : प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू | Maha HSC, SSC Exam 2020 : Registration for private students begin | Patrika News

Maharashtra HSC, SSC exam 2020 : प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2019 12:48:33 pm

Maharashtra HSC and SSC Exam 2020 : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) (MSBSHSE) ने उन उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं जो महाराष्ट्र क्लास 10 और क्लास 12 परीक्षा 2020 (Maharashtra Class 10 and Class 12 exams 2020) प्राइवेट मोड में देना चाहते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है।

Maharashtra HSC and SSC Exam 2020

बोर्ड की तर्ज पर इस बार होगी 11वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा, 9 दिसंबर से शुरू होंगे Exam,बोर्ड की तर्ज पर इस बार होगी 11वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा, 9 दिसंबर से शुरू होंगे Exam,Maharashtra HSC and SSC Exam 2020

Maharashtra HSC and SSC Exam 2020 : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) (MSBSHSE) ने उन उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं जो महाराष्ट्र क्लास 10 और क्लास 12 परीक्षा 2020 (Maharashtra Class 10 and Class 12 exams 2020) प्राइवेट मोड में देना चाहते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है।

msbshse HSC, SSC exams : जरूरी तारीखें
-विलंब शुल्क के साथ आवेदन : 18 से 29 नवंबर, 2019

-सुपर विलंब शुल्क (super late fees) के साथ आवेदन : 30 नवंबर से 7 दिसंबर, 2019

Class 10 and Class 12 : रजिस्ट्रेशन फीस
-Maharashtra SSC या 10th examination के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 1 हजार रुपए अदा करने होंगे, जबकि processing fee के रूप में 100 रुपए लिए जाएंगे।

-Maharashtra HSC या class 12th exams के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि processing fees के रूप में 100 रुपए लिए जाएंगे।

इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले स्टूडेंट्स को इन जरूरती दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-आधार कार्ड

-फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी

-हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी

-मोबाइल नंबर

-ईमेल आईडी

Maharashtra SSC, HSC datesheets 2020
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.inपर बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। परीक्षा फरवरी, 2020 को शुरू होकर मार्च, 2020 में संपन्न हो जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो