scriptमणिपुर विश्वविद्यालय परिसर सील, इंटरनेट सेवाएं स्थगित | Manipur University campus sealed, internet services suspended | Patrika News

मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर सील, इंटरनेट सेवाएं स्थगित

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2018 05:21:35 pm

मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस के छापे और वहां से पांच प्रोफेसर और 100 से ज्यादा छात्रों की गिरफ्तारी के बाद विश्वविद्यालय परिसर को सील कर दिया गया है

Manipur University

Manipur University

मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस के छापे और वहां से पांच प्रोफेसर और 100 से ज्यादा छात्रों की गिरफ्तारी के बाद विश्वविद्यालय परिसर को सील कर दिया गया है और इसके मुख्य प्रवेश द्वार पर अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं और कक्षाओं को स्थगित कर दिया है इसके अलावा इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है। मणिपुर पुलिस ने गुरुवार रात मणिपुर विश्वविद्यालय में छापा मारकर विश्वविद्यालय परिसर से पांच प्रोफेसरों और 100 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस के अनुसार इंटरनेट पर रोक 25 सितम्बर तक जारी रहेगी।

पुलिस ने हालांकि 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को पकड़ा था, लेकिन 10 विद्यार्थियों को हिरासत में रखकर बाकी को रिहा कर दिया गया था। मणिपुर विश्वविद्यालय में हुई पुलिस की कार्रवाई में छात्रावास में रह रहे छात्र भी घायल हुए थे। विश्वविद्यालय के छात्र और अध्यापक संगठनों ने छात्रों पर प्रोफेसरों पर हुई इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर पर सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई और इस मामले में केंद्र सरकार के रवैये की निंदा की। पूर्व मुख्यमंत्री ओ. इबोबी ने कहा है यह तानाशाही के सिवाय और कुछ नहीं है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री गईखनगम ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई आपातकाल से ज्यादा खतरनाक है। विश्वविद्यालय में वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप में कुलपति ए. एस. पांडेय को हटाने की मांग लेकर आंदोलन किया गया था जिसके बाद संस्थान ने उनके खिलाफ जांच के आदेश देकर और उन्हें निलंबित कर छुट्टी पर भेज दिया गया था। प्रोफेसर पांडेय के खिलाफ जांच शुरू हो गई थी और उन्हें समिति के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था। प्रोफेसर पांडेय ने अपने निलंबन और छुट्टी पर जाने के बाद एक रजिस्ट्रार और प्रति उपकुलपति की नियुक्ति कर दी।

कुलपति अपने निलंबन के दौरान प्रति उपकुलपति की नियुक्ति नहीं कर सकता। इसी तरह रजिस्ट्रार की नियुक्ति भी छुट्टी पर रहते हुए नहीं की जा सकती। विश्वविद्यालय को तीन महीने तक बंद करने के बाद यहां माहौल शांत हो गया था लेकिन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने प्रोफेसर पांडेय द्वारा नियुक्त दोनों अधिकारियों को अपना पदभार ग्रहण करने का निर्देश दे दिया। पुलिस द्वारा कुलप्रति के कार्यालय की सील तोडऩे के बाद प्रोफेसर के. युगिंद्रो ने प्रति कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया था लेकिन विश्वविद्यालय के छात्र और कर्मचारी प्रोफेसर पांडेय के खिलाफ जांच पूरी होने तक उनके कार्यालय को सील रखे जाने के पक्षधर थे ताकि दस्तावेज के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न हो। रजिस्टार प्रोफेसर एम. श्यामकेशो ने भी पदभार ग्रहण कर लिया। प्रति उपकुलपति का कहना है कि उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर पदभार ग्रहण किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो