शिक्षा

Meghalaya 10th,12th Arts Result 2018 आज होगा जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) अाज 10वीं (SSLC) और 12वीं आर्ट्स (HSSLC) का परिणाम घोषित करने जा रहा है

May 25, 2018 / 02:04 pm

कमल राजपूत

Meghalaya 10th,12th Arts Result 2018 शुक्रवार को होगा जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) अाज 10वीं (SSLC) और 12वीं आर्ट्स (HSSLC) का परिणाम घोषित करने जा रहा है। परिणाम बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट megresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इन वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। meghalayaonline.in, results.net और examresults.net।
पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 54.04 प्रतिशत रहा था
इससे पहले मेघालय बोर्ड ने इस माह 10 तारीख को 12वीं साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर दिए थे। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा इस साल 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चली थी। साल 2017 में 10वीं क्लास का परिणाम 54.04 प्रतिशत रहा था।
ऐसे चेक करें अपना परिणाम

— सबसे पहले मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in को लॉग इन करें।

— यहां पर दिए गए सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2018 और हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आर्ट्स) 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
— नीचे दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी डालकर सब्मिट करें।
— स्क्रीन आपके सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा, जिसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते है।

25 मई को जारी होगा गोवा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2018 कल यानी शुक्रवार 25 मई को जारी किया जाएगा। रिजल्ट गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gbshse.gov.in पर देखा जा सकेगा। गोवा में 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 29 अप्रेल को ही खत्म हुई थीं। जीबीएसएचएसई एसएससी रिजल्ट 25 मई को दोपहर तक आने की उम्मीद है। पिछले साल भी इसी समय रिजल्ट जारी किए गए थे। वर्ष २०१७ में भी १०वीं बोर्ड का रिजल्ट २५ मई को ही जारी किया गया था।
बोर्ड ने १२वीं क्लास का रिजल्ट २८ अप्रेल को ही जारी कर दिया था। १२वीं क्लास का पास परसेंटेज ८४.३० रहा था। रिजल्ट डिक्लेयर करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड २७ मई को स्कूलों तक मार्क शीट पहुंचाने का काम करेगा। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर साथ में रखना होगा।

Hindi News / Education News / Meghalaya 10th,12th Arts Result 2018 आज होगा जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.