scriptहाल-ए- BBAU: बुला लिया मोदी- स्मृति को, न छपे निमंत्रण पत्र न हुई मेडल लिस्ट तैयार | medal list not ready for BBAU convocation ceremony in which PM modi is coming | Patrika News

हाल-ए- BBAU: बुला लिया मोदी- स्मृति को, न छपे निमंत्रण पत्र न हुई मेडल लिस्ट तैयार

Published: Jan 08, 2016 01:05:00 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

22 जनवरी को पीएम आएंगे, 10 को आएंगी स्मृति ईरानी

bbau

bbau

लखनऊ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 10 तारीख को 20वां फाउंडेशन होना है जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आना है लेकिन अभी तक निमंत्रण पत्र तक तैयार नहीं हुए हैं। वहीं 22 जनवरी को होने वाली कनवोकेशन सेरेमनी में पीएम मोदी चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद होंगे लेकिन अभी तक टॉपर्स की मेडल लिस्ट भी तैयार नहीं की गई है। स्थापना दिवस को लेकर 13 लोगों की कमेटी बनाई गई थी। इसके बावजूद अभी तक तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं।

मुख्य सचिव छुट्टी पर

अम्बेडकर विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के बीच गुरुवार को कुल सचिव सुनीता चन्द्रा भी छुट्टी पर चली गई। कुलपति पहले ही दिल्ली में थे। ऐसे में परीक्षा नियंत्रक संजय मिश्र को अकेले दो-दो पदों की जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है।इससे दीक्षांत के काम पर असर पड़ रहा है। शाम तक मेडल सूची भी नहीं बन पाई। वहीं परिसर आई एलआईयू की टीम को भी आवश्यक जानकारी के लिए भटकना पड़ा। विवि का दीक्षांत 22 को है। देर शाम कुलपति ने स्पष्ट किया की प्रधानमंत्री का आना तय है। सुरक्षा कारणों से उनका मिनट-टु-मिनट प्रोगाम जारी नहीं किया गया है।

अचानक हुई थी तारीख की घोषणा
विवि के कुलपति प्रो. आरसी सोबती ने अचानक तीन दिन पहले दीक्षांत समारोह को 22 जनवरी को कराने की घोषणा की। साथ ही दिल्ली से ही समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की बात कही। दीक्षांत की तैयारी को लेकर शिक्षक और अधिकारी परेशान हैं कि इतने कम समय में कैसे सारे काम पूरे होंगे। परीक्षा विभाग का हाल यह है कि 6 जनवरी की शाम तक ये सूची भी तैयार नहीं हो पाई कि कितने मेडल दिए जाने हैं? मेडल किसको देना है? डिग्री का प्रारूप क्या होगा? विभाग अभी यह सब आंकड़े जुटा रहा है। मेडल भी नहीं बने हैं। हालांकि बुधवार की देर शाम को विवि प्रशासन केवल इतना बता पाया है कि करीब 850 छात्र-छात्रओं को डिग्री वितरित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो