script

Meghalaya HSSLC Result 2020 : 9 जुलाई को जारी होगा रिजल्ट

locationजयपुरPublished: Jul 07, 2020 01:40:04 pm

Meghalaya HSSLC Result 2020 : जो स्टूडेंट्स मेघालय बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। मेघालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Meghalaya Board of Secondary Education) (MBOSE) 9 जुलाई, 2020 को मेघालय एचएसएसएलसी परिणाम 2020 (Meghalaya HSSLC Result 2020) जारी कर देगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर क्लास 12 का रिजल्ट देख सकेंगे। इस साल, कोरोनावायरस महामारी के कारण 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है।

Meghalaya HSSLC Result 2020

Meghalaya HSSLC Result 2020

Meghalaya HSSLC Result 2020 : जो स्टूडेंट्स मेघालय बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। मेघालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Meghalaya Board of Secondary Education) (MBOSE) 9 जुलाई, 2020 को मेघालय एचएसएसएलसी परिणाम 2020 (Meghalaya HSSLC Result 2020) जारी कर देगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर क्लास 12 का रिजल्ट देख सकेंगे। इस साल, कोरोनावायरस महामारी के कारण 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है। परिणाम के दिन सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए MBOSE बोर्ड कार्यालय में मेघालय 12वीं परिणाम 2020 ऑफलाइन प्रदर्शित नहीं करेगा।

Meghalaya HSSLC results : बुकलेट फॉर्म में होगा जारी
बोर्ड Meghalaya HSSLC results बुकलेट फॉर्म में जारी करेगा। बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पूरा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से बुकलेट फॉर्म में डाउनलोड किया जा सकेगा। कोविड-19 के कारण बोर्ड ऑफिस और परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन रिजल्ट डिस्पले नहीं किए जाएंगे।

MBOSE HSSLC result 2020 : ऐसे करें ऑनलाइन चेक
-आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर “Meghalaya 12th result 2020” link पर क्लिक करें

-उम्मीदवारों को अपनी स्ट्रीम एंटर करनी होगी।

-रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा Meghalaya 12th result 2020

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंंट आउट ले लें

ट्रेंडिंग वीडियो