MNIT में इंजीनियरिंग की सीटें खाली, स्पेशल राउंड काउंसलिंग की शुरुआत आज से
MNIT में जोसा के सातवें राउंड तक 37 सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों पर एडमिशन के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग की शुरुआत मंगलवार से शुरू होगी।

mnit में जोसा के सातवें राउंड तक 37 सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों पर एडमिशन के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग की शुरुआत मंगलवार से शुरू होगी। चॉइस फिलिंग 26 जुलाई तक होगी। 27 जुलाई को इसका परिणाम आएगा। इसके बाद 30 जुलाई तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। इसके बाद 31 जुलाई को सेकंड और आखिरी राउंड का रिजल्ट आएगा। इसके लिए 3 अगस्त तक रिपोर्टिंग होगी।
MNIT से मिली जानकारी के अनुसार, फ्रैश कैंडीडेट्स, सीट कैंसल करा चुके या एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स भी इन राउंड्स में आवेदन कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने पहले ही फीस जमा करा दी है। उनकी फीस एडजस्ट हो जाएगी। स्पेशल राउंड के लिए उन्हें 1500 रुपए ही देने होंगे। यदि स्टूडेंट सातवें में एडमिशन ले चुका है और आठवें राउंड में पार्टिसिपेट करना चाहता है तो उसे 36500 रुपए और देने हेांगे। ऐसे स्टूडेंट्स से इंस्टीट्यूट फीस नहीं ली गई है। ये फीस इंस्टीट्यूट की फीस में एडजस्ट हो जाएगी। 1500 रुपए नॉन रिफंडेबल है।
ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश
ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज
उल्लेखनीय है कि IIT के साथ एनआइटीज, ट्रिपलआइटीज और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन के लिए सात राउंड काउंसलिंग सोमवार तक आयोजित की गई थी। आठवां और नौवां राउंड सिर्फ एनआइटीज, ट्रिपलआइटीज और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन के लिए आयोजित हो रहा है।
739 सीट्स हैं एमएनआटी में इंजीनियरिंग की जिनमें से 702 सीटों पर छात्रों ने एडमिशन ले लिया है परन्तु बाकी सीटें अभी भी खाली है जिनके लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग की जा रही है।
ब्रांच वाइज ये है सीटों की स्थिति
• कुल 37 पर नहीं की है स्टूडेंट्स ने रिपोर्टिंग
• कैमिकल में 6 सीट
• सिविल में 1 सीट
• कम्प्यूटर में 4 सीट
• इलेक्ट्रिकल में 1 सीट
• इलेक्ट्रॉनिक्स में 6 सीट
• मैकेनिकल में 2 सीट
• मैटलर्जी में 11 सीट
• आर्किटेक्चर में 6 सीट
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi