scriptएमपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, यहां पढ़ें | MP Board class 12 time table 2020 | Patrika News

एमपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, यहां पढ़ें

locationजयपुरPublished: May 21, 2020 02:47:15 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

MP Board class 12 time table 2020 : सीबीएसई (CBSE) के बाद कई स्टेट बोर्ड भी बची हुई परीक्षाओं के लिए विस्तृत एग्जाम डेटशीट जारी…

MP Board class 12 time table 2020 : सीबीएसई (CBSE) के बाद कई स्टेट बोर्ड भी बची हुई परीक्षाओं के लिए विस्तृत एग्जाम डेटशीट जारी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) ने भी 12वीं के बचे हुए पेपर्स के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है।
ये डेटशीट मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) की वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपलोड की गई है। इस खबर में भी पूरी डेटशीट दी जा रही है। नए टाइम टेबल के अनुसार, एमपी बोर्ड की परीक्षा 9 जून से शुरू हो रही है। यह 15 जून तक चलेगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी। सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक।
एमपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स, टीचर्स व अन्य मौजूद लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर समेत हर जरूरी सुरक्षा मानदंडों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।


ऐसा है पूरा टाइमटेबल
9 जून – हायर मैथ्स (पहली शिफ्ट), ज्योग्राफी (दूसरी शिफ्ट)
10 जून – बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टीकल्चर / फर्स्ट क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स
11 जून – बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स
12 जून – बिजनेस इकोनॉमिक्स, एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पॉल्ट्रीइंग एंड फिशरीज
13 जून – पॉलिटिकल साइंस, एनाटॉमी/ फीजियोलॉजी एंड हेल्थ / स्टिल लाइफ एंड डिजाइन / सेकंड क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स
15 जून – केमिस्ट्री, साइंस एलिमेंट्स / हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट / थर्ड क्वेश्चन पेपर वोकेशनल कोर्स
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो