scriptNBSE HSSLC, HSLC Exam Result 2018 मई माह के अंत तक जारी होगा 10वीं और 12 वीं परीक्षा का परिणाम | NBSE HSSLC, HSLC Exam Result 2018 NBSE board result 2018 | Patrika News

NBSE HSSLC, HSLC Exam Result 2018 मई माह के अंत तक जारी होगा 10वीं और 12 वीं परीक्षा का परिणाम

Published: Apr 14, 2018 03:04:09 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

NBSE HSSLC, HSLC Exam Result 2018 बोर्ड आधिकारिक तौर पर फरवरी या मार्च के महीनों HSLC कक्षा 10वीं परीक्षा आयोजित करता है।

NBSE HSSLC Exam Result 2018

NBSE HSSLC Exam Result 2018

NBSE HSSLC, HSLC Exam Result 2018 बोर्ड आधिकारिक तौर पर फरवरी या मार्च के महीनों HSLC कक्षा 10वीं परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:00 बजे तक तक तीन घंटे अवधि के एक सत्र आयोजित होती है । Nagaland NBSE HSSLC And HSSLC Exam 2018 नागालैंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा 8 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई। 12 वीं कक्षा के प्रवेश पत्र फरवरी माह में जारी किये गए थे। परीक्षा परिणाम मई माह के अंत तक या जून माह के शुरुआत में ही जारी किया जा सकता हैं। परीक्षा परिणाम देखने के लिए विद्यार्थी हमारे रिजल्ट पोर्टल results.patrika.com पर जाएँ। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट http://www.nbsenagaland.com/ पर जारी किये जायेंगे। NBSE बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लगभग 40 हजार विद्यार्थी सत्रांत परीक्षा में हिस्सा लेते हैं।

NBSE HSSLC, HSLC Exam Result 2018 देखने के लिए क्लिक करें


NBSE आधिकारिक तौर पर फरवरी या मार्च के महीनों HSLC कक्षा 10वीं परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:00 बजे तक तक तीन घंटे अवधि के एक सत्र आयोजित होती है । NBSE HSLC परीक्षा कार्यक्रम 9 मार्च 2018 से 21 मार्च 2018 तक आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 से 45 मिनटपहले का रखा गया। NBSE HSCL Result 2018 देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.nbsenagaland.com/ पर जाएँ। परीक्षा परिणाम हमारे रिजल्ट पोर्टल http://results.patrika.com से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
NBSE HSSLC Exam Result 2018

नागालैंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जायेंगे। नागालैंड में कुल उच्च माध्यमिक स्कूल 44 हैं। माध्यमिक स्कूलों की संख्या 246 हैं। गैर सरकारी सरकारी स्कूलों की कुल संख्या हैं 209 वहीँ परमिटेड निजी स्कूलों की संख्या 222 हैं। देखा जाये तो पुरे राज्य में 721 विद्यालय और 18 कॉलेज हैं। पिछले वर्ष 15612 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। परीक्षा परिणाम का आंकड़ा देखें तो पिछली बार औसत 77.28 प्रतिशत कला वर्ग का रहा था। वाणिज्य का 70 प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग का परिणाम 86 प्रतिशत रहा था। 11133 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो