scriptशिक्षक बन संवारें कॅरियर, 12वीं पास स्टूडेंट एक साथ करें ग्रेजुएशन और बीएड | NCERT Common Entrance Exam CEE 2017 | Patrika News

शिक्षक बन संवारें कॅरियर, 12वीं पास स्टूडेंट एक साथ करें ग्रेजुएशन और बीएड

locationकवर्धाPublished: May 06, 2017 10:38:00 am

Submitted by:

santosh

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) सीईर्ई परीक्षा के माध्यम से टीचिंग में कॅरियर बनाने वाले युवाओं को मौका दे रहा है।

ऐसे युवा जो शिक्षा के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्र में कई विकल्प हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) सीईर्ई परीक्षा के माध्यम से टीचिंग में कॅरियर बनाने वाले युवाओं को मौका दे रहा है। खास बात है कि 12वीं पास करने के बाद छात्र सामान्य ग्रेजुएशन की बजाय इंटीगे्रटेड बीएड प्रोग्राम के तहत ग्रेजुएशन और बीएड एक साथ कर सकते हैं। जानें कैसे आवेदन करें इस सामान्य प्रवेश परीक्षा 2017 के लिए।
आवेदन संबंधित जानकारी 

बीएड करने के इच्छुक अभ्यर्थी एनसीईआरटी की सामान्य प्रवेश परीक्षा 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । ये शैक्षणिक कार्यक्रम रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन-अजमेर, भुवनेश्वर, भोपाल, मैसूर, शिलांग और स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन, झज्जर, हरियाणा द्वारा संचालित किए जाते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 10 मई, 2017

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 16 मई, 2017

परीक्षा की तिथि : 11 जून, 2017

परिणाम की घोषणा : 24 जुलाई, 2017
ये कोर्स कर सकते हैं

बीएससी-बीएड (चार वर्षीय), बीए-बीएड (चार वर्षीय), एमएससी-एड (छह वर्षीय), बीएड (दो वर्षीय), एमएड (दो वर्षीय) और बीएड-एमएड (तीन वर्षीय) कोर्स किए जा सकते हैं। इनमें से बीएससी-बीएड, बीए-बीएड और एमएड क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर और मैसूर से संचालित किए जाते हैं। एमएससी-एड आरआईई मैसूर से बीएड आरआईई अजमेर, भोपाल, मैसूर, भुवनेश्वर और शिलांग और बीएड-एमएड (इंटीगे्रटेड) आरआईई भोपाल से कर सकते हैं।
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता

बीएससी-बीएड (चार वर्षीय) के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायलॉजी अनिवार्य। एसटी-एससी व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

बीए-बीएड (चार वर्षीय) के लिए 10+2 में (साइंस/आट्र्स या कॉमर्स) में 50 फीसदी अंक जरूरी। एसटी-एससी व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
एमएससी-एमएड (छह वर्षीय) के लिए 10+2 में (साइंस/मैथमेटिक्स) में 50 फीसदी अंक जरूरी। एसटी-एससी व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

बीएड (दो वर्षीय) के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री जरूरी है।
एमएड (दो वर्षीय) के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड/बीए-एड/बीएससी-एड जरूरी है। एसटी-एससी व दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।

बीएड-एमएड (तीन वर्षीय) के लिए साइंस/सोशल साइंस ह्यूमेनिटी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट गे्रजुएशन। एसटी-एससी व दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।
आवेदन शुल्क

आ वेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपए और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए 400 रुपए रखा गया है, जोकि ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा। 

यहां करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर www.ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो