NEET 2020 Mop-Up Round Counselling: मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस
NEET 2020 Mop-Up Round Counselling: नीट 2020 परीक्षा की मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से आरंभ हो गए हैं। वे कैंडिडेट्स जो नीट की मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

NEET 2020 Mop-Up Round Counselling: नीट 2020 परीक्षा की मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से आरंभ हो गए हैं। वे कैंडिडेट्स जो नीट की मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस राउंड की काउंसलिंग 3675 खाली पदों को भरने के लिए होगी। यह रजिस्ट्रेशन एमबीबीएस, बीडीएस – यूजी कोर्सेस के लिए हो रहे हैं। यह भी ध्यान रहे की मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2020 है।
Read More: JEE Main 2021 साल में चार बार जेईई मेन आयोजित करने की योजना, पढ़ें पूरी डिटेल्स
महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख – 14 दिसंबर 2020 दोपहर तीन बजे तक
पेमेंट करने और च्वॉइस फिलिंग/लॉकिंग करने की अंतिम तारीख – 11 दिसंबर से 14 दिसंबर 2020
सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया आरंभ होने की तारीख – 15 और 16 दिसंबर 2020
नीट मॉप-अप राउंड काउसलिंग 2020 का रिजल्ट घोषित होने की तारीख – 17 दिसंबर 2020
एलॉटेड कॉलेजेस में कैंडिडेट्स के रिपोर्ट करने की तारीख – 18 दिसंबर से 26 दिसंबर 2020
डीम्ड / केंद्रीय विश्वविद्यालयों / ईएसआईसी / एम्स में नॉन-रिपोर्टिंग और नॉन ज्वॉइनिंग वाली खाली सीटों का स्थानांतरण कराने की तारीख – 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020
Read More: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2 मई को होगा आयोजित, नोटिफिकेशन अगले महीने होगा जारी
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘UG Medical Counselling’.
इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको New Registration’ पर क्लिक करना होगा।
यहां अपने सभी डिटेल्स डालकर सबमिट करें और अपने लिए लॉगइन क्रेडेंशियल्स डेवलेप करें।
जब लॉगनइन डिटेल्स मिल जाएं तो वापस होमपेज पर जाएं और ‘Candidate login’ पर क्लिक करें।
यहां अपने क्रेडेंशियल्स डालकर एंटर करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म को बहुत सावधानी से सही-सही भर दें।
अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और इसी के साथ आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ।
चाहें तो फॉर्म की एक कॉपी निकालकर अपने पास भी रख सकते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Education News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi