शिक्षा

नीट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 6 जनवरी तक बढ़ी

नीट (NEET) की परीक्षाओं के लिए आवेदनपत्र जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। पहले नीट परीक्षा (NEET Exam) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 तय की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 6 जनवरी, 2020 कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 6 जनवरी की रात 11:50 तक ऑनलाइन अपना फॉर्म भर सकते हैं।

जयपुरJan 01, 2020 / 01:43 pm

Jitendra Rangey

नीट (NEET) की परीक्षाओं के लिए आवेदनपत्र जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। पहले नीट परीक्षा (NEET Exam) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 तय की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 6 जनवरी, 2020 कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 6 जनवरी की रात 11:50 तक ऑनलाइन अपना फॉर्म भर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) के मुताबिक, वेबसाइट पर आवेदकों को बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में असमर्थ रहे छात्र बढ़ी हुई तारीख का लाभ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन भरे गए फॉर्म में तब्दीलियां या सुधार की तिथि 15 से 31 जनवरी, 2020 ही रहेगी। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, कश्मीर घाटी, लेह व कारगिल में रह रहे आवेदक भी अपने फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके लिए ये आवेदक एनटीए द्वारा बनाए गए नोडल सेंटर की सुविधा ले सक

Home / Education News / नीट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 6 जनवरी तक बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.