scriptNEET UG 2021: NTA ने एग्जाम सेंटर सिटी घोषित किए, ऐसे करें चेक | NEET UG 2021: NTA declares exam center city how to check | Patrika News

NEET UG 2021: NTA ने एग्जाम सेंटर सिटी घोषित किए, ऐसे करें चेक

locationनई दिल्लीPublished: Aug 21, 2021 11:31:26 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET) ने नीट परीक्षा 2021 के लिए शहरों की अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। नीट यूजी में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सेंटर सिटी चेक कर सकते हैं।

NEET UG 2021

NEET UG 2021

NEET UG 2021 Exam City : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET) ने नीट परीक्षा 2021 के लिए शहरों की अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। नीट यूजी में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सेंटर सिटी चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को NEET एग्जाम सेंटर सिटी 2021 को NEET 2021 आवेदन पत्र में उनके द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर परीक्षा शहर आवंटित किए गए हैं। अब छात्रों को परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है। कोरोना को देखते हुए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म लेकर जाना अनिर्वाय है। सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में उम्मीदवारों को अपने मौजूदा स्वास्थ्य और यात्रा के बारे में बताना होगा।

3 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके neet.nta.nic.in पर लॉग इन करके आवंटित परीक्षा शहरों की जांच कर सकते हैं। 12 सितंबर को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2021 के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले 9 सितंबर को जारी किए जाएंगे। NEET 2021 परीक्षा शहरों में वे सभी शहर शामिल हैं, जिनमें मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें

SBI Clerk 2021 Admit Card: स्टेट बैंक ने जारी किए क्लर्क भर्ती के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी
— सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
— होमपेज पर उपलब्ध नीट 2021 एग्जाम सिटी लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा।
— इस पेज पर उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड आदि दर्ज कर लॉगइन करें।
— अब आप आवंटित किए गए परीक्षा शहर को चेक कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें

Army Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय सेना में नौकरी, जल्दी करें आवेदन


आवंटिव परीक्षा केंद्र नहीं बदले जाएंगे
NEET परीक्षा देशभर के 203 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में भाग लेना है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। NEET एग्जाम सेंटर सिटी 2021 को NEET 2021 आवेदन पत्र भरने के समय चयनित शहरों के आधार पर उम्मीदवारों को अलॉट किया गया है। एक बार आवंटित NEET 2021 परीक्षा केंद्र बदले नहीं जाएंगे। उम्‍मीदवार कोई भी अन्‍य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर पा सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो