scriptNIPER JEE 2021 exam postponed : एनआईपीईआर जेईई स्थगित, आवेदन की तिथि 15 मई तक बढ़ाई | NIPER JEE 2021 Exam postponed | Patrika News

NIPER JEE 2021 exam postponed : एनआईपीईआर जेईई स्थगित, आवेदन की तिथि 15 मई तक बढ़ाई

locationनई दिल्लीPublished: May 10, 2021 06:49:14 pm

Submitted by:

Dhirendra

NIPER JEE 2021 Exam Postponed: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ( NIPER ) हैदराबाद ने एनआईपीईआर जेईई 2021 की परीक्षा स्थगित कर दी है। जल्द ही NIPER JEE परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

niper jee
NIPER JEE 2021 Exam Postponed: देशभर में कोविड-19 संकट के कारण एनआईपीईआर जेईई 2021 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ( NIPER ) जेईई 2021 हैदराबाद में 05 जून 2021 को आयोजित होने वाला था। जल्द ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही NIPER ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 15 मई तक आधिकारिक वेबसाइट niperhyd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
NIPER JEE 2021 Exam 5 जून को आयोजित होने वाला था। इसके साथ ही ये भी बता दें कि उम्मीदवारों को एनआईपीईआर जेईई के लिए 3,000 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा। एनआईपीईआर जेईई ( NIPER JEE ) 2021 मास्टर इन फार्मेसी (एमफार्मा) में 968 सीटों और पीएचडी की 180 कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Goa University Exam 2021: यूजी-पीजी ऑफलाइन परीक्षा पर 16 जून तक रोक, पढ़ें डिटेल

NIPER JEE 2021: कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले उम्मीदवार NIPER JEE आधिकारिक वेबसाइट niperhyd.ac.in पर जाएं। Apply online लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें। ऑनलाइन NIPER JEE 2021 आवेदन शुल्क का भुगतान करें। रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर दर्ज करके आवेदन शुल्क का स्टेट्स जानें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

आपको बता दें कि एनआईपीईआर के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। NIPERJEE 2021 प्रवेश परीक्षा का समय दो घंटे निर्धारित किया गया है जिसमें उम्मीदवारों को MPharm के लिए 200 प्रश्न और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए 170 प्रश्न हल करने होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो