scriptNTA CSIR UGC NET Results 2019 घोषित, ऐसे करें चेक | NTA CSIR UGC NET Results 2019 released, steps to check | Patrika News

NTA CSIR UGC NET Results 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2020 06:14:46 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

NTA CSIR UGC NET Results 2019 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research) (CSIR) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) (NET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

NTA CSIR UGC NET Results 2019

NTA CSIR UGC NET Results 2019

NTA CSIR UGC NET Results 2019 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research) (CSIR) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) (NET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिकी विज्ञान के लिए आयोजित करवाई गई थी।

सीएसआईआर नेट रिजल्ट (CSIR NET result) देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर डाउनलोड लिंक को क्लिक करें, जिसे जल्द ही एक्टि कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर एंटर करने के बाद स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा यूजीसी सीएसआईआर नेट रिजल्ट (UGC CSIR NET result)। रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें। देशभर से कुल 2 लाख 82 हजार 116 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जो उम्मीदवार सीएसआईआर नेट (CSIR NET) में सफल होंगे, वे जूनियर रिसर्च फैलोशिप (junior research fellowship) के तहत रिसर्च के लिए पात्र होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो