script

NTA JEE Main 2020 answer key आज हो सकती है जारी

locationजयपुरPublished: Jan 12, 2020 07:59:55 pm

NTA JEE Main 2020 answer key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) सोमवार (13 जनवरी, 2020) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (Joint Entrance Examination 2020) (JEE Main 2020) की आंसर की (answer key) जारी कर सकती है। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी और उम्मीदवार वहीं से उसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार आंसर की को चुनौती दे सकते हैं जिसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।

NTA JEE Main 2020 answer key

NTA JEE Main 2020 answer key

NTA JEE Main 2020 answer key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) सोमवार (13 जनवरी, 2020) को संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (Joint Entrance Examination 2020) (JEE Main 2020) की आंसर की (answer key) जारी कर सकती है। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी और उम्मीदवार वहीं से उसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार आंसर की को चुनौती दे सकते हैं जिसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। आपत्तियां दर्ज करने के लिए ऑनलाइन विंडो एक हफ्ते के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए अदा करने होंगे। उम्मीदवार फीस चुकाने डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेटबेंकिंग के जरिए अदा कर सकते हैं। जिन प्रश्नों पर आपत्तियां उठाई जाएंगी, एनटीए उनकी जांच कर फाइनल आंसर की (final answer key) जारी कर देगी।

NTA JEE Main 2020 answer key : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट ntajeemain.nic.in पर जाएं

-‘download answer key’ link पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर या आवेदन नंबर और पासवर्ड एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी आंसर की

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

कुल 11 लाख उम्मीदवारों ने engineering, architecture और planning प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसका आयोजन 9 जनवरी, 2020 को किया गया था। National Testing Agency ने परीक्षा का आयोजन दो पारियों – (सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे) में आयोजन किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो